AUS Vs SA: 17.50 करोड़ में बिकने के बाद ग्रीन ने बिखेरा जलवा, पहली बार हासिल किए 5 विकेट
AUS vs SA Boxing Day Test: कैमरन ग्रीन ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका की पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने यह प्रदर्शन पहली बार किया है.
Cameron Green Fantastic Bowling: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के लिए यादगार बन गया. उन्हें अक्सर धमाकेदार बैटिंग के लिए जानना जाता है. लेकिन आज इस मुकाबले में उन्होंने शानदार बॉलिंग भी की. मीडियम पेसर ग्रीन ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 5 विकेट झटके. यह पहला मौका है जब ग्रीन ने टेस्ट में 5 विकेट लिए हैं. यह उनकी बॉलिंग का कमाल था जो साउथ अफ्रीका पहली पारी में 200 रन का आंकड़ा भी नही पार कर पाया. मेहमान टीम पहली पारी में 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. हाल ही में आईपीएल मिनी ऑक्शन में ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ में खरीदा था. उसके बाद उन्होंने यह आउटस्टैंडिंग बॉलिंग की है.
ग्रीन ने की कसी बॉलिंग
कैमरन ग्रीन ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका की पहली पारी में मारक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. ग्रीन ने 10.4 ओवर की बॉलिंग में 3 मेडन रखते हुए 27 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया. यह उनके टेस्ट करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग है. इस दौरान उन्होंने थ्विनिस डि ब्रुइन, काइल वेयर्ने, मार्को यानसेन, कागिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी को आउट किया. कैमरन ग्रीन टेस्ट क्रिकेट में अब 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. दिसंबर 2020 में टेस्ट करियर का आगाज करने ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच विनर बनकर उभरे हैं.
मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ में खरीदा
23 दिसंबर को आईपीएल का मिनी ऑक्शन कोच्चि में हुआ. ग्रीन को खरीदने के लिए रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोचक जंग देखने को मिली. नीलामी में आरसीबी ने 6.75 करोड़ तक उनका पीछा किया. इसके बाद दिल्ली और मुंबई कैमरन ग्रीन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए उतावली दिखीं. दिल्ली कैपिटल्स ने 17.25 करोड़ तक ग्रीन का पीछा किया. लेकिन बाद में मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. कैमरन ग्रीन आईपीएल 2023 में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे.
यह भी पढ़ें: