AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के सक्रिय क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले डेविड वॉर्नर दूसरे खिलाड़ी, जानिए पहला कौन?
AUS vs SA Boxing Day Test: डेविड वॉर्नर आज एमसीजी पर अपने करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के सक्रिय क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.
David Waner 100th Test: डेविन वॉर्नर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आज अपने करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. इस मौके पर उन्हें खास सम्मान भी दिया गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम जब मैदान पर फील्डिंग के लिए आ रही थी तो वॉर्नर सबसे आगे थे. एक खिलाड़ी को किसी टीम के लिए 100 टेस्ट खेलना मामूली बात नहीं है. वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के उन 14 खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अपनी टीम के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं. जहां तक सक्रिय क्रिकेटरों की बात है तो वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट खेले हैं.
सक्रिय क्रिकेटरों में दूसरे नंबर पर
ऑस्ट्रेलिया के लिए सक्रिय क्रिेकेटरों में डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं. इस लिस्ट में नाथन लॉयन शीर्ष पर हैं. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपने करियर का 114वां टेस्ट खेल रहे हैं. जबकि डेविन वॉर्नर का यह 100वां टेस्ट है. ऑस्ट्रेलिया के सक्रिय क्रिेकेटरों में 50 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले केवल 3 क्रिकेटर हैं. स्टीव स्मिथ 91, मिचेल स्टार्क 75 और उस्मान ख्वाजा ने 55 टेस्ट मैच खेले हैं.
सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड रिकी पोटिेंग के नाम है. पोंटिंग ने अपने करियर में 168 मैच खेले थे. पू्र्व कप्तान स्टीव वॉ ने भी अपने करियर में 168 टेस्ट खेले थे. यह दोनों क्रिकेटर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. इन दोनों के अलावा एलन बॉर्डर 156, शेन वॉर्न 145, मार्क वॉ 128, ग्लेन मैक्ग्रा 124, इयान हीली 119, माइकल क्लार्क 115, नाथन लॉयन 114, डेविड बून 107, जस्टिन लैंगर 105, मार्क टेलर 104, मैथ्यू हेडन 103 और डेविड वॉर्नर ने 100 टेस्ट मैच खेले हैं.