Marnus Labuschagne Brilliant Fielding: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में मार्नस लाबुशेन ने फील्डिंग में जान फूंक दी. कंगारू टीम जो दो अहम विकेट मिले उन्हें आउट करने में लाबुशेन का योगदान रहा. वैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनकी पहचान बल्लेबाज के रूप में है. बॉक्सिंग टेस्ट के पहले दिन लाबुशेन ने फील्डिंग में जो जलवा बिखेरा वह काबिले तारीफ है. उन्होंने पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान टीन एल्गर को पैने थ्रो पर रन आउट किया. उसके बाद खाया जोंडो का सनसनीखेज कैच लपका. उनकी इस बेहतरीन फील्डिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
पैने थ्रो पर एल्गर को भेजा पवेलियन
साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर पारी का आगाज करने आए. वह बढ़िया टच में दिख रहे थे. उन्हें देखकर लगा कि वह बड़ी पारी खेलने के मूड में हैं. ये दक्षिण अफ्रीका की पारी का 23वां ओवर था. इस दौरान उन्होंने एक गेंद को उस तरफ खेला जहां पर मार्नस लाबुशेन फील्डिंग कर रहे थे. एल्गर रन लेने के लिए दौड़े. ऐसे में लाबुशेन ने चीते की तरफ फुर्ती दिखाते हुए सीधे और सटीक थ्रो पर एल्गर को रन आउट कर दिया. साउथ अफ्रीका के कप्तान 26 रन बनाकर आउट हुए.
जोंडो का पकड़ा सनसनीखेज कैच
लाबुशेन की जबरदस्त फील्डिंग का कारवां यहीं नहीं थमा. साउथ अफ्रीका की पारी के 29वें ओवर में एक बार फिर उनकी बेजोड़ फील्डिंग देखने को मिली. इस दौरान उन्होंने मेहमान टीम के बैटर खाया जोंडो का हैरतअंगेज कैच लपका. मिचेल स्टार्क की एक गेंद पर जोंडो अपने बैट पर नियंत्रण नहीं रख पाए. बल्ले से संपर्क करने के बाद गेंद मार्नस लाबुशेन की ओर गई. उन्होंने हवा में छलांग लगाते हुए एक नामुमकिन से दिखने वाले कैच को दबोच लिया.
साउथ अफ्रीका की वापसी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की. मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए. एक समय साउथ अफ्रीका ने 67 रन पर 5 विकेट खो दिए थे. ऐसे में काइल वेयर्ने और मार्को यानसेन ने शतकीय साझेदारी कर टीम की वापसी कराई. खबर लिखे जाने तक मेहमानों ने 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए थे. वेयर्ने 50 और यानसेन 58 रन पर नाबाद थे.
यह भी पढ़ें:
IND Vs SL: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, कप्तान रोहित शर्मा ने शुरू की नेट प्रैक्टिस