Boxing Day Test: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) दूसरे मैच में भी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया पहली पारी के आधार पर विशाल लीड तो हासिल कर ही चुकी है, साथ ही उसके गेंदबाजों ने प्रोटियाज टीम को दूसरी पारी में भी शुरुआती झटका दे दिया है.


ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन की शुरुआत बीते दिन के स्कोर 386/3 से की. यहां शुरुआती 54 रन बनाते-बनाते ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिर गए. ट्रेविस हेड (51), डेविड वॉर्नर (200), पैट कमिंस (4) और नाथन लियॉन (25) जल्दी-जल्दी आउट हो गए. 440 रन के कुल योग पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर चुके थे. यहां से एलेक्स कैरी और कैमरून ग्रीन के बीच 117 रन की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. एलेक्स कैरी 111 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कैमरून ग्रीन 51 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 575 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की.


पहली पारी के आधार पर 386 रन की बढ़त
दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्खिया को 3, कगिसो रबाडा को 2 और लुंगी एनगिडी और मार्को यान्सिन को 1-1 विकेट मिले. इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 386 रन की विशाल बढ़त मिली. उधर, प्रोटियाज टीम की दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब रही. टीम ने शून्य के कुल योग पर ही अपने कप्तान डीन एल्गार का विकेट गंवा दिया. दिन का खेल खत्म होने तक प्रोटियाज टीम ने एक विकेट खोकर 15 रन बनाए. पारी की हार का खतरा टालने के लिए अफ्रीकी टीम को अभी 371 रन और बनाने होंगे.






189 रन पर सिमट गई थी प्रोटियाज टीम की पहली पारी
इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. कैमरून ग्रीन के 5 विकटों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम ने प्रोटियाज की पहली पारी महज 189 रन पर समेट दी थी. प्रोटियाज टीम की ओर से केवल काइल वेरेनी और मार्को यान्सिन ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. इसके बाद दूसरे दिन डेविड वॉर्नर के लाजवाब दोहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ड्राइविंग सीट पर आ गई थी.


यह भी पढ़ें...


Ramiz Raja: 'ऐसा लगा जैसे छापा पड़ा, सामान तक नहीं उठाने दिया', बर्खास्त PCB चेयरमैन ने निकाली भड़ास