David Warner Batting Records: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने इतिहास रच दिया है. अपने 100वें टेस्ट मैच में वॉर्नर ने दोहरा शतक जड़ दिया. उन्होंने अपनी पारी में 254 गेंदों पर 200 रन ठोक डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के निकले. वॉर्नर ने अपने डबल सेंचुरी लगाते ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास
बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाकर दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने की रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिया है. 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा केवल इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट कर पाए थे. उन्होंने भारत के खिलाफ 2021 में अपने 100वें टेस्ट में 218 रनों की पारी खेली थी.


सचिन तेंदुलकर की बराबरी की
डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर ओपनर अपने करियर का 45वां शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही उन्होंने भारत के महान पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. दरअसल, सचिन ने भी बतौर ओपनर अपने करियर में 45 शतक लगाए हैं. हालांकि सचिन ने यह सभी शतक वनडे मैचों में लगाए हैं. वहीं वॉर्नर ने बतौर ओपनर 45 शतक वनडे, टेस्ट और टी20 मैचों को मिलाकर लगाया है.


100वें वनडे में भी जड़ा था शतक
डेविड वॉर्नर टेस्ट से पहले अपने 100वें वनडे मुकाबले में भी शतक जड़ा था. उन्होंने अपने यह शतक भारत के खिलाफ 2017 में बेंगलुरु में जड़ा था. वहीं इसके पांच साल के बाद उन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया है. वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के दूसरे बैट्समैन हैं. आपको बता दें कि वॉर्नर ने अपने इस यादगार पारी के दौरान टेस्ट करियर में 8 हजार रन भी पूरे कर लिए. हालांकि वॉर्नर ने जैसे ही 200 रन बनाए वह क्रैम्प का शिकार हो गए और उन्हें रिटायर हर्ट होकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा.  


यह भी पढ़ें:


Rahul Tripathi: टी20 स्क्वाड में हर बार मिल रही जगह लेकिन अब तक नहीं हुआ डेब्यू, क्या श्रीलंका सीरीज में मिलेगा मौका?