David Warner Retired Hurt: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने इतिहास रच दिया. अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबले खेल रहे वॉर्नर ने दौहरा शतक जड़ दिया. वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. हालांकि वॉर्नर को 200 रनों पर रिटायर हर्ट होकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा. वॉर्नर जब अपने दोहरे शतक क्रैम्प की समस्या बढ़ गई और उन्हें वापस पवेलियन जाना पड़ा.


क्रैम्प के कारण वापस लौटे वॉर्नर
वॉर्नर जब इस मुकाबले में अपने दोहरे शतक के नजदीक थे तब से उन्हें क्रैम्प की समस्या आ रही थी. पर उनकी यह समस्या उनके दोहरा शतक पूरा होने के बाद बढ़ गई. दरअसल, उन्होंने जैसे ही अपना दोहरा शतक पूरा किया वह जश्न मनाने लगे. इस जश्न में वह क्रैम्प का दर्द भूलकर हवा में उछले और अपनी ऐतिहासिक पारी का जश्न मनाया. हालांकि वह जैसे ही हवा में उछल कर जमीन पर आएं उनके बाएं टांग में क्रैम्प का दर्द काफी बढ़ गया और इसके बाद वह एक भी गेंद नहीं खेल सकें. वॉर्नर को इस मुकाबले में नाबाद 200 रनों पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन जाना पड़ा. वॉर्नर ने अपनी पारी में 254 गेंदों का सामना किया इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के निकले.



वॉर्नर ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में कमाल की पारी खेलते हुए वॉर्नर ने दोहरा शतक जड़ दिया. यह दोहरा शतक उनके लिए काफी खास रहा क्योंकि यह उनके करियर के 100वें टेस्ट में आया है. अपने 100वें टेस्ट मैच में डबल सेंचुरी लगाने वाले वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.  वॉर्नर ने अपनी इस पारी के दौरान अपने टेस्ट करियर में 8 हजार रन भी पूरा कर लिया है. वॉर्नर का यह शतक 3 साल के लंबे अंतराल के बाद आया है. उन्होंने अपनी इस पारी से आलोचना करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है.


यह भी पढ़ें:


Ramiz Raja: 'ऐसा लगा जैसे छापा पड़ा, सामान तक नहीं उठाने दिया', बर्खास्त PCB चेयरमैन ने निकाली भड़ास