AUS vs SA Pitch Report: वर्ल्ड कप 2023 के 10वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टक्कर होगी. यह मुकाबला लखनऊ के 'भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम' में खेला जाएगा. IPL 2023 के बाद इस पिच को नए सिरे से तैयार किया गया है. ऐसे में इस मिस्ट्री पिच का मिजाज कैसा रहेगा, यह काफी हद तक मैच के दौरान ही साफ हो पाएगा.


अब तक ऐसा रहा है लखनऊ की पिच का मिजाज
जनवरी 2023 में हुए भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर को हटा दिया गया था. खराब पिच तैयार करने के कारण BCCI ने यह एक्शन लिया था. इसके बाद पूरे IPL 2023 के दौरान भी यह पिच विवादों में रही. पूरे IPL में यह सबसे खराब पिच मानी गई. इस पिच पर असमान बाउंस और गति होने के कारण बल्लेबाजों के लिए एक-एक रन बनाना मुश्किल हो रहा था.


इस मैदान पर अब तक कुल चार वनडे मैच खेले गए हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का सर्वोच्च स्कोर 253 रहा है. इन मुकाबलों में यहां तेज और स्पिन गेंदबाजों को बराबर सफलता मिली है और बल्लेबाजी आसान नहीं रही है. अब चूंकि IPL 2023 के बाद पिच को नए सिरे से तैयार किया गया है तो संभव है कि पिच गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी थोड़ी मदद पहुंचा सके. हालांकि इस पिच का मिजाज ज्यादा बदलने की संभावना कम ही है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का कहना है कि इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा पेस और बाउंस मिल सकता है.


कैसा रहेगा आज लखनऊ का मौसम?
लखनऊ में आज का दिन गर्म रहेगा. दिन का तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है. शाम में यह 28 डिग्री तक गिरेगा. मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा यानी मैच के दौरान बारिश के कोई आसार नहीं है.


यह भी पढ़ें...


IND vs PAK: स्टेडियम ही नहीं पूरा अहमदाबाद बनेगा छावनी, बम डिस्पोजल और एंटी ड्रोन यूनिट के साथ ही NSG और RAF की भी तैनाती