Mitchell Strarc Will Miss Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर रहेंगे. दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. स्टार्क का बाहर रहना कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने अब तक बढ़िया बॉलिंग की थी. उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में 8 विकेट लिए. लेकिन चोट की वजह से स्टार्क सिडनी टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. गुरुवार को उन्होंने खुद कहा कि वह उंगली की चोट की वजह से तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.


कैच लेते वक्त हुए चोटिल


मेलबर्न में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान कैच पकड़ते वक्त स्टार्क की मिडिल फिंगर चोटिल हो गई. इसके बाद उन्होंने तुरंत मैदान छोड़ दिया और स्कैन के लिए बाहर चले गए. प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान उन्होंने बात करते हुए कहा, मुझे यह कहने की जरूरत है कि हमारे लिए अगले 24 महीने काफी बड़े हैं. ग्रीन की चोट मेरी तुलना में ज्यादा है. मुझे लगता है कि वह जल्दी वापस आ जाएगा. योगदान देना अच्छा लगता है मुझे विश्वास था कि मैं क्या कर सकता था. 


स्टार्क ने आगे कहा, मुझे लगता है कि मैं कुछ हफ्ते के लिए एक्शन से दूर रहूंगा. नुकसान कितना है यह देखने के लिए मुझे दूसरा स्कैन करवाना है. भारत का दौरा करीब है. उसके लिए फिट होना होगा. इस दौरान उन्होंने वॉर्नर को लेकर कहा कि वह 200 रन बनाने वाले और पहली गेंद पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी हैं. बाहर के शोर से गुजरना और बॉक्सिंग डे पर शतक करना अपने आप में बड़ा प्रयास है. उन्होंने और एलेक्स कैरी ने हमारे लिए गेम सेट किया. 


ग्रीन भी रहेंगे बाहर


ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर रहेंगे. मेलबर्न टेस्ट के दौरान उनकी उंगली टूट गई. उन्हें पूरी तरह ठीक होने में वक्त लगेगा. दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. वहीं अगर सीरीज की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन और मेलबर्न टेस्ट जीतकर श्रृंखला में 2-0 की निर्णयायक बढ़त ले चुका है. 


यह भी पढ़ें:


VIDEO: Sachin Tendulkar 49 की उम्र में सीख रहे हैं नई कला, बताया यह क्यों है रिवर्स स्विंग की तरह


VIDEO: 'कोहली की बॉडी में होते डिविलियर्स तो बनते परफेक्ट क्रिकेटर', वीडियो में देखें वॉर्नर ने क्यों कहा ऐसा