Australia vs South Africa Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सिडनी में खेले जा तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के चलते नहीं हो सका. 6 जनवरी को पूरे दिन सिडनी में रुक-रुक कर बारिश होती रही. जिसके चलते तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. बारिश ने उस्मान ख्वाजा के दोहरे शतक का इंतजार बढ़ा दिया. दूसरे दिन का खेल जब समाप्त हुआ था तब वह 195 रन पर नाबाद लौटे थे. अगर ख्वाजा दोहरा शतक लगाने में सफल हुए तो यह उनके टेस्ट करियर की पहली डबल संचुरी होगी. 


असमंजस में कमिंस


टेस्ट मैच के चौथे दिन कप्तान पैट कमिंस असमंज में होंगे. अगर वह चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया अपनी पारी को आगे बढ़ाए और उस्मान ख्वाजा अपना दोहरा शतक पूरा करें. अगर कमिंस शनिवार को 475 रन पर ही पहली पारी घोषित करते हैं तो ख्वाजा दोहरे शतक वंचित रह जाएंगे. फिर इस मैच का परिणाम निकला भी मुश्किल हो जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे टेस्ट में जीत महत्वपूर्ण है. अगर कंगारू टीम तीसरा टेस्ट जीत जाती है तो वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.  


3-0 की हार से बचना चाहेगा साउथ अफ्रीका


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टीम टेस्ट सीरीज में 3-0 की हार से बचना चाहेगी. अगर साउथ अफ्रीका का टेस्ट सीरीज में व्हाइट वाश हो गया तो उसके लिए टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की उम्मीद काफी कमजोर हो जाएगी. टेस्ट चैंपियनशिप टेबल पॉइंट में साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर है. उसे फाइनल की रेस में बने रहने के लिए तीसरा टेस्ट जीतना जरूरी है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका को भारत से तगड़ी चुनौती मिल रही है. मौजूदा समय में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचना तय है. लेकिन साउथ अफ्रीका से अगर वह सिडनी टेस्ट में हार जाता है तो फाइनल में जाने के लिए औपचारिक मुहर का इंतजार करना होगा. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया अगली टेस्ट सीरीज भारत के खिलाफ खेलेगा. 


यह भी पढ़ें:


IND vs SL: शुभमन गिल को लगातार मौका देना क्या टीम इंडिया को पड़ा भारी?, पांच पॉइंट्स में समझिए


IPL 2023: ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कौन संभाल सकते हैं विकेटकीपिंग का जिम्मा, जानिए यहां