Ricky Ponting Prediction: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन से मेहमानों पर पकड़ बना ली. कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग की. साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 152 रन पर ढेर हो गई. इसके बाद पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 145 रन बना लिए थे. वह साउथ अफ्रीका की पहली पारी के आधार पर सिर्फ 7 रन पीछे है. मैच के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ. दरअसल नाथन लॉयन के ओवर की अगली गेंद पर रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी की जो सच साबित हुई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 


रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी


ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग कॉमेंटेटर की भूमिका में हैं. मैच के दौरान नाथन लॉयन दक्षिण अफ्रीका की पारी का 40वां ओवर फेंकने आए. इस ओवर की पांचवीं गेंद को लेकर पोंटिंग न भविष्यवाणी की. उस दौरान लॉयन के आगे स्ट्राइक पर मार्को यानसेन थे. पांचवीं गेंद पर उन्होंने विकेट आउट होने की बात कही. अभी पोंटिंग की बात खत्म नहीं हुई थी. मार्को यानसेन ने लॉयन की पांचवीं गेंद को खेला. गेंद हवा में चली गई. इस दौरान कैमरन ग्रीन ने दौड़ लगाते हुए कैच लपक लिया. यह पहली बार नहीं है जब पोंटिंग की भविष्यवाणी सच साबित हुई. इससे पहले भी उनकी प्रिडिक्शन सही साबित हुई हैं. 



स्टार्क-लॉयन के आगे ढेर


दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की बॉलिंग के आगे टिक नहीं पाए. मिचैल स्टार्क और नाथन लॉयन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी. इन दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट चटकाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सिर्फ चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. टीम के लिए काइल वेरयेने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. 


यह भी पढ़ें:


Nagaland vs Uttarakhand: रणजी मैच में महज 25 रन पर ऑलआउट हुई नागालैंड, अपने नाम किया यह शर्मनाक रिकॉर्ड


Saeed Ajmal: पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज का खुलासा, बताया किस तरह PCB चेयरमैन की जिद से खत्म हुआ था करियर