SA vs AUS: मिलर के शतक पर फिरा पानी, सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की हार, 8वीं बार विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया
AUS vs SA, World Cup Semi-Final Live: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
LIVE
Background
AUS vs SA, World Cup Semi-Final Live: विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इसे जीतने वाली टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी. भारत ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया है. अब 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला होगा. दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही. उसने 9 में से 7 मैच जीते. वहीं कंगारू टीम तीसरे नंबर पर रही. उसने भी 7 मैच जीते. लेकिन दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट बेहतर था. इस वजह से वह दूसरे नंबर पर है.
पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ऑस्ट्रेलिया फॉर्म में है. ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ा था. लेकिन वे चोटिल हो गए थे. हालांकि अब प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं. मैक्सवेल बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं. वे टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया ओपनिंग के लिए ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर को ही मौका देना चाहिए. ये दोनों ही खिलाड़ी अनुभवी हैं और टीम के लिए कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को लीग मैच में बड़े अंतर से हराया था. उसने लखनऊ में खेले गए मैच में 134 रनों से जीत दर्ज की थी. हालांकि सेमीफाइनल में जीत आसान नहीं होगी. ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में अच्छा कमबैक किया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. मार्को जानेसन को मौका मिल सकता है. शम्सी पर भी टीम की निगाहें होंगी. टीम के लिए क्विंटन डि कॉक ने ताबड़तोड़ बैटिंग की है. उन्होंने 9 मैचों में 591 रन बनाए हैं. वे इस मैच में भी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल के लिए संभावित खिलाड़ी -
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी, तबरेज़ शम्सी
SA vs AUS Semifinal Full Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराया
2023 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलने के बाद डेविड मिलर के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 213 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे कंगारूओं ने सात विकेट खोकर 47.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सिर्फ 48 गेंदों में 62 रनों की धुआंधार पारी खेली. हेड ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं वॉर्नर ने भी 18 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की बदौलत 29 रनों की तूफानी पारी खेली. इन दोनों ने सिर्फ 37 गेंदों में 60 रनों की ओपनिंग साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया के लिए रन चेज आसान कर दिया. हालांकि, अंत में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने टीम को जीत दिलाई. स्टार्क 38 गेंदों में 16 और कमिंस 29 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. अब 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कंगारू टीम इंडिया से फाइनल मुकाबला खेलेंगे.
SA vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचने के लिए बनाने हैं सिर्फ सात रन, कमिंस का कैच छूटा
ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचने के लिए अब सिर्फ सात रन बनाने हैं. एडन मार्करम के ओवर में क्विंटन डिकॉक से पैट कमिंस का कैच छूट गया. मार्करम कैच छूटने के बाद काफी निराश दिखे. वहीं ऑस्ट्रेलियाई खेमे के रिएक्शन भी देखने वाले थे.
SA vs AUS Live Score: जीत के बेहद करीब कंगारू, स्टार्क-कमिंस क्रीज पर
44 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 204 रन हो गया है. मिचेल स्टार्क 28 गेंदों में 11 और पैट कमिंस 19 गेंदों में 08 पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 9 रन बनाने हैं.
SA vs AUS Live Score: कमिंस ने महत्वपूर्ण मौके पर लगाया चौका, फ्री हिट पर मिचेल स्टार्क बोल्ड
पैट कमिंस ने बेहद महत्वपूर्ण मौके पर चौका लगाया. ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए सिर्फ 12 रन बनाने हैं. गेराल्ड कोएत्जी ने इस ओवर में एक नो बॉल भी फेंकी. फिर फ्री हिट पर मिचेल स्टार्क बोल्ड हुए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 201 रन हो गया है.
SA vs AUS Live Score: मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस क्रीज पर
अब मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 41 ओवर में सात विकेट पर 195 रन है. कंगारुओं को जीत के लिए 54 गेंदों में सिर्फ 18 रनों की जरूरत है. वहीं दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट की दरकार है.