SA vs AUS: मिलर के शतक पर फिरा पानी, सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की हार, 8वीं बार विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया
AUS vs SA, World Cup Semi-Final Live: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
2023 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलने के बाद डेविड मिलर के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 213 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे कंगारूओं ने सात विकेट खोकर 47.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सिर्फ 48 गेंदों में 62 रनों की धुआंधार पारी खेली. हेड ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं वॉर्नर ने भी 18 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की बदौलत 29 रनों की तूफानी पारी खेली. इन दोनों ने सिर्फ 37 गेंदों में 60 रनों की ओपनिंग साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया के लिए रन चेज आसान कर दिया. हालांकि, अंत में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने टीम को जीत दिलाई. स्टार्क 38 गेंदों में 16 और कमिंस 29 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. अब 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कंगारू टीम इंडिया से फाइनल मुकाबला खेलेंगे.
ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचने के लिए अब सिर्फ सात रन बनाने हैं. एडन मार्करम के ओवर में क्विंटन डिकॉक से पैट कमिंस का कैच छूट गया. मार्करम कैच छूटने के बाद काफी निराश दिखे. वहीं ऑस्ट्रेलियाई खेमे के रिएक्शन भी देखने वाले थे.
44 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 204 रन हो गया है. मिचेल स्टार्क 28 गेंदों में 11 और पैट कमिंस 19 गेंदों में 08 पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 9 रन बनाने हैं.
पैट कमिंस ने बेहद महत्वपूर्ण मौके पर चौका लगाया. ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए सिर्फ 12 रन बनाने हैं. गेराल्ड कोएत्जी ने इस ओवर में एक नो बॉल भी फेंकी. फिर फ्री हिट पर मिचेल स्टार्क बोल्ड हुए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 201 रन हो गया है.
अब मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 41 ओवर में सात विकेट पर 195 रन है. कंगारुओं को जीत के लिए 54 गेंदों में सिर्फ 18 रनों की जरूरत है. वहीं दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट की दरकार है.
गेराल्ड कोएत्जी ने जोश इंग्लिस को बोल्ड करके फिर दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें जगा दी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 193 के कुल स्कोर पर सातवां विकेट गंवाया. जोश इंग्लिस 49 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. स्टेडियम में दर्शकों में भी उत्साह आ गया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत की दहलीज पर पहुंच गई है. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बेहद निराश नजर आ रहे हैं. जोश इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया को जीत की तरफ ले जा रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम धीरे धीरे फाइनल की तरफ बढ़ रही है. 38 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 188 रन हो गया है. जोश इंग्लिस चट्टान की तरह खड़े हो गए हैं. वह 44 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 27 पर हैं. उनके साथ मिचेल स्टार्क 15 गेंद में छह पर हैं. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज विकेट के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन हो गया है. जोश इंग्लिस फुल कॉन्फिडेंस में बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनके साथ मिचेल स्टार्क हैं. ऑस्ट्रेलिया को अब 78 गेंदों में सिर्फ 29 रन बनाने हैं. दक्षिण अफ्रीका को अब चमत्कार की आस होगी.
34वें ओवर में ऑस्ट्रलिया ने 174 के कुल स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया है. बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में स्टीव स्मिथ कैच आउट हुए. डिकॉक ने उनका कैच पकड़ा. स्मिथ के विकेट से दक्षिण अफ्रीकी टीम फिर से जोश में आ गई है.
स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिस ने छठे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी करके मैच फिर ऑस्ट्रेलिया की तरफ मोड़ दिया है. स्मिथ 58 गेंदों में 29 और इंग्लिस 27 गेंदों में 18 पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 32 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन हो गया है.
दक्षिण अफ्रीका को मैच अपनी तरफ मोड़ने के लिए जल्द एक विकेट और लेना होगा. 30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 162 रन हो गया है. स्टीव स्मिथ 50 गेंदों में 22 और जोश इंग्लिस 23 गेंदों में 16 पर खेल रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि ईडन गार्डन्स में दर्शक दक्षिण अफ्रीका को सपोर्ट कर रहे हैं.
7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 150 रन हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज काफी दबाव में दिख रहे हैं. पिच से स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही है. स्टीव स्मिथ 44 गेंदों में 21 और जोश इंग्लिस 11 गेंद में 06 पर खेल रहे हैं.
24वें ओवर में 137 के कुल स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर तबरेज शम्सी ने मैच में दक्षिण अफ्रीका की वापसी करा दी है. मैक्सवेल के आउट होने पर ईडन गार्डन्स में दर्शक खुशी से झूम उठे. मैक्सवेल पांच गेंद में सिर्फ एक रन ही बना सके.
केशव महाराज की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल के लिए जोरदार अपील की गई. दरअसल, मैक्सवेल स्विच हिट खेलने का प्रयास कर रहे थे. विकेटकीपर डिकॉक को लगा गेंद उनके ग्लव्स से छू कर आई है. फिर DRS लिया गया, लेकिन रिप्ले में पता चला गेंद ग्लव्स से नहीं लगी थी. 23 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 134 रन है.
22वें ओवर में 133 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट गंवा दिया. चाइनामैन तबरेज शम्सी ने मार्नस लाबुशेन को आउट कर मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीवित रखा है. अब स्टीव स्मिथ और बिग शो के नाम से मशहूर ग्लेन मैक्सवेल हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19 ओवर के बाद 3 विकेट पर 119 रन है. स्टीव स्मिथ 23 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं, मार्नस लबुशेन ने 23 गेंदों पर 8 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ और मार्नस लबुशेन के बीच 29 गेंदों पर 13 रनों की साझेदारी हुई है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 ओवर के बाद 3 विकेट पर 114 रन है. मार्नस लबुशेन 12 गेंदों पर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, स्टीव स्मिथ 16 गेंदों पर 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 10 गेंदों पर 17 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
केशव महाराज ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया. केशव महाराज की गेंद पर ट्रेविस हेड बोल्ड आउट हो गए. ट्रेविस हेड ने 48 गेंदों पर 62 रनों का योगदान दिया. अब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14.1 ओवर के बाद 3 विकेट पर 106 रन है. ट्रेविस हेड की जगह मार्नस लबुशेन बल्लेबाजी करने आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर के बाद 2 विकेट पर 106 रन है. वहीं, ट्रेविस हेड ने पचास रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. ट्रेविस हेड 47 गेंदों पर 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, स्टीव स्मिथ ने 14 गेंदों पर 8 रन बनााए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 38 गेंदों पर 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 ओवर के बाद 2 विकेट पर 77 रन है. इस वक्त ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं. ट्रेविस हेड 36 गेंदों पर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, स्टीव स्मिथ ने 7 गेंदों पर 1 रन बनाए हैं.
कगीसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया है. साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने मिशेल मार्श को आउट किया. मिशेल मार्श बिना कोई रन बनाए पवैलियन का रूख कर गए. मिशेल मार्श की जगह स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने आए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर के बाद 2 विकेट पर 61 रन है.
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है. एडन मार्करम ने डेविड वार्नर को बोल्ड कर दिया है. डेविड वार्नर ने 18 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली. अब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 ओवर के बाद 1 विकेट पर 60 रन है. वहीं, डेविड वार्नर की जगह मिशेल मार्श बल्लेबाजी करने आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 39 रन है. ट्रेविस हेड 17 गेंदों पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, डेविड वार्नर 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ट्रेविस हेड ने अपनी पारी में 4 चौके जड़े हैं. जबकि डेविड वार्नर अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के लगा चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 17 रन है. इस वक्त ट्रेविस हेड 10 गेंदों पर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, डेविड वार्नर ने 8 गेंदों पर 5 रन बनाए हैं.
साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज मार्को यॉन्सेन ने पहला ओवर डाला. इस ओवर में 5 रन बने. ट्रेविस हेड ने 1 चौका जड़ा. वहीं, वाइड से 1 रन बना. फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 ओवर के बाद 5 रन है.
साउथ अफ्रीका के 212 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड क्रीज पर उतर चुके हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए पहला ओवर मार्को यॉन्सेन डाल रहे हैं.
अफ्रीका की पारी 49.4 ओवर में 212 रन पर सिमट गई है. मिलर ने 101 रन की पारी खेली. क्लासेन ने 47 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार गेंदबाजी हुई. स्टार्क ने 10 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिए. कमिंस भी तीन विकेट लेने में कामयाब रहे. हेड और हेजलवुड को दो-दो विकेट मिले.
मिलर ने सेंचुरी पूरी कर ली है. हालांकि शतक बनाने के तुरंत बाद मिलर कमिंस का शिकार हो गए. लेकिन मिलर ने स्पेशल सेंचुरी को छक्के के साथ पूरा किया. मिलर की वजह से ही अफ्रीका 200 का स्कोर पार कर पाई है. 203 रन पर अफ्रीका के 9 विकेट गिर गए हैं. मिलर की 101 रन की पारी में 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.
47 ओवर का खेल पूरा हो गया है. स्टार्क एक विकेट और लेने में कामयाब रहे. लेकिन मिलर 95 रन बनाकर खेल रहे हैं. अफ्रीका का स्कोर 196 रन है.
अफ्रीकी पारी के 5 ओवर बचे हैं. 7 विकेट गिर चुके हैं. स्कोर 182 रन है. मिलर 88 रन बनाकर खेल रहे हैं. मिलर की नज़र आखिरी गेंद तक डटे रहने की होगी.
41 ओवर हो चुके हैं. अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट गंवाकर 160 रन है. मिलर पर सारी निगाहें हैं. अफ्रीका आखिरी 9 ओवर में कितने रन बना पाती है यह काफी हद तक मिलर पर ही निर्भर करता है.
अफ्रीका का स्कोर 150 के पार हो गया है. 38.2 ओवर में अफ्रीका ने यह आंकड़ा हासिल किया. हालांकि अफ्रीकी टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं. स्टार्क को गेंदबाजी पर वापस लाया गया है. मिलर 66 रन बनाकर मजबूती के साथ डटे हुए हैं.
मैक्सवेल शानदार बॉलिंग कर रहे हैं. गजब का कंट्रोल है. 7 ओवर में महज 20 रन खर्च किए हैं. हेड भी दो विकेट ले चुके हैं. 35 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट गंवाकर 134 रन है. मिलर 55 रन बनाकर खेल रहे हैं. अफ्रीकी पारी का सारा जिम्मा मिलर के कंधों पर है.
मिलर ने फिफ्टी जड़ दी है. मिलर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के कहर के बीच मजबूती से डटे हुए हैं. अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन है. 33 ओवर का खेल पूरा हो गया है.
हेड ने लगातार दूसरी गेंद पर विकेट हासिल कर लिया है. येनसन बिना खाता खोले हेड का शिकार बने. 119 रन पर अफ्रीका का छठा विकेट गिरा है. अफ्रीका बुरी मुश्किल में फंस गया है.
हेड ने पार्टनरशिप को ब्रेक कर दिया है. मिलर और क्लासेन की पार्टनरशिप ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा बन रही थी. हेड ने क्लासेन को शिकार बनाया. क्लासेन 47 रन बनाकर आउट हुए. 31.4 ओवर में अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 119 रन है.
क्लासेन ने जांपा के ओवर में दो छक्के जड़े हैं. अफ्रीका इस पार्टनरशिप के जरिए मैच में वापसी कर रहा है. 28 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 100 रन है. क्लासेन 36 और मिलर 40 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
कमिंस अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. 24 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 77 रन है और उसके 4 विकेट गिर चुके हैं. मैक्सवेल ने दो ओवर में दो रन ही खर्च किए हैं.
मिलर और क्लासेन की बीच पार्टनरशिप पनप रही है. 21 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 68 रन हो गया है. मिलर 29 और क्लासेन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मिलर अफ्रीका की मैच में वापसी करवा रहे हैं. जाम्पा को एक और छक्का जड़ दिया है. मिलर ने जाम्पा को निशाने पर लिया है. 19 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 62 रन है.
मिलर ने मैच का पहला छक्का जड़ दिया है. जाम्पा को निशाने की कोशिश कर रहे हैं अफ्रीकी बल्लेबाज. 17 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 55 रन है.
आधे घंटे से ज्यादा समय के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है. क्लासेन और मिलर क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जाम्पा गेंदबाजी कर रहे हैं.
बारिश की वजह से मैच रूका हुआ है. बारिश की शुरुआत से पहले 14 ओवर का खेल पूरा हो चुका था. अफ्रीका ने चार विकेट 44 रन पर ही गंवा दिए हैं. मैच पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के कब्जे में नज़र आ रहा है.
बारिश की वजह से खेल रूक गया है. 14 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 44 रन है. बारिश बेहद हल्की है. मैच के जल्द ही दोबारा शुरू होने के आसार हैं.
कमिंस अफ्रीका को वापसी करने का कोई मौका नहीं देना चाहते हैं. दो नए बल्लेबाज क्रीज पर हैं. इसलिए कमिंस ने खतरनाक स्पैल डाल रहे स्टार्क की गेंदबाजी जारी रखी है. वनडे क्रिकेट में बेहद कम देखने को मिलता है कि कोई गेंदबाज लगातार 7वां ओवर फेंके. स्टार्क ने 7 ओवर में दो विकेट लेकर 18 रन खर्च किए हैं. अफ्रीका का स्कोर 13 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 32 रन है.
वेन डैर हेजलवुड का शिकार बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया उसी अंदाज में खेल रहा है जिसके लिए उसके सालों से जाना जाता है. बॉलिंग कमाल है, फील्डिंग लाजवाब. अफ्रीका ने 4 विकेट 24 रन पर बनाए हैं. 12 ओवर का खेल पूरा हो चुका है.
स्टार्क की कहर बरपाती गेंदों का मार्कराम शिकार बन गए हैं. मार्कराम 20 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए. 10.5 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 22 रन है.
अफ्रीकी टीम बैकफुट पर नज़र आ रही है. 10 ओवर का खेल पूरा हो गया है. अफ्रीका का स्कोर महज 18 रन है और उसके दोनों ओपनर पवेलियन वापस लौट चुके हैं. स्टार्क और हेजलवुड ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका ही नहीं दिया है.
अफ्रीकी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की कहर बरपारी गेंदबाजी की सामने बेबस नज़र आ रहे हैं. आलम ये है कि अफ्रीका 8 ओवर गुजर जाने के बाद भी सिर्फ 1.5 की रनरेट से रन बना पा रही है. 8.2 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर सिर्फ 12 रन है.
दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा. क्विंटन डि कॉक 14 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हेजलवुड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. दक्षिण अफ्रीका ने 6 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 8 रन बनाए हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने 3 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 4 रन बनाए हैं. डि कॉक 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. रासी अभी खाता नहीं खोल सके हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दिया है. बावुमा जीरो पर आउटहुए. टीम ने 1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान के साथ 1 रन बनाया है. बावुमा को स्टार्क ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले का आगाज हो गया है. दक्षिण अफ्रीका के लिए टेम्बा बावुमा और क्विंटन डि कॉक ओपनिंग करने पहुंचे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क को पहला ओवर सौंपा है.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानेसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कगीसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
दक्षिण अफ्रीका ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. उसने तबरेज शम्सी को मौका दिया है. लुंगी एंगिडी को ब्रेक दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने भी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. उसने स्टोइनिस और एबॉट को बाहर किया है.
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे.
विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इसे भारत ने जीत लिया. अब दूसरा सेमीफाइनल मैच जीतने वाली टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी.
नमस्कार, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
बैकग्राउंड
AUS vs SA, World Cup Semi-Final Live: विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इसे जीतने वाली टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी. भारत ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया है. अब 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला होगा. दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही. उसने 9 में से 7 मैच जीते. वहीं कंगारू टीम तीसरे नंबर पर रही. उसने भी 7 मैच जीते. लेकिन दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट बेहतर था. इस वजह से वह दूसरे नंबर पर है.
पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ऑस्ट्रेलिया फॉर्म में है. ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ा था. लेकिन वे चोटिल हो गए थे. हालांकि अब प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं. मैक्सवेल बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं. वे टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया ओपनिंग के लिए ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर को ही मौका देना चाहिए. ये दोनों ही खिलाड़ी अनुभवी हैं और टीम के लिए कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को लीग मैच में बड़े अंतर से हराया था. उसने लखनऊ में खेले गए मैच में 134 रनों से जीत दर्ज की थी. हालांकि सेमीफाइनल में जीत आसान नहीं होगी. ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में अच्छा कमबैक किया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. मार्को जानेसन को मौका मिल सकता है. शम्सी पर भी टीम की निगाहें होंगी. टीम के लिए क्विंटन डि कॉक ने ताबड़तोड़ बैटिंग की है. उन्होंने 9 मैचों में 591 रन बनाए हैं. वे इस मैच में भी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल के लिए संभावित खिलाड़ी -
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी, तबरेज़ शम्सी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -