Australia vs South Africa Sydney Test Day 4: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 149 रन बनाए थे. मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार पर 336 रन पीछे है और उसके सिर्फ 4 विकेट आउट होना बाकी हैं. कंगारू टीम ने अपनी पहली इनिंग्स 4 विकेट पर 475 रन बनाकर घोषित की. मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का दबदबा
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे साउथ अफ्रीका के बैटर ऑस्ट्रेलिया की पेस बैटरी के आगे लाचार दिखे. मैच के चौथे दिन कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने मेहमानों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया. उन्होंने खतरनाक बॉलिंग करते हुए 3 विकेट चटकाए. जोस हेजलवुड ने भी कप्तान का पूरा साथ दिया और उन्होंने दो विकेट झटके. वहीं नाथन लॉयन को एक विकेट मिला. साउथ अफ्रीका की तरफ से खाया जोंडो चौथे दिन टॉप स्कोरर रहे. वह 39 रन बनाकर आउट हुए. जबकि टेंबा बवूमा ने 35 रन की पारी खेली. चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर मार्को यानसेन 10 और साइमन हार्मर 6 बनाकर नाबाद लौटे.
साउथ अफ्रीका पर हार का खतरा
जिस तरह से साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन लचर प्रदर्शन किया उसे देखकर लगता है कि सिडनी टेस्ट में उसकी हार तय है. अगर अफ्रीकी टीम चौथे टेस्ट हारती है तो सीरीज उसका 3-0 से सफाया होगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन और मेलबर्न में खेले गए मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. वहीं कंगारू टीम की नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर है. हालांकि एक तरह उसका टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल में पहुंचना तय है. अगर कंगारू टीम सिडनी टेस्ट जीत जाती है तो वह औपचारिक तौर पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालिफाई कर जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Sarfaraz Ahmed ने वापसी के बाद रचा इतिहास, यह रिकॉर्ड बनाने वाले पाकिस्तान के पहले विकेटकीपर
PAK vs NZ: सरफराज अहमद ने वापसी के बाद बल्लेबाजी में छुआ आसमान, विकेटकीपिंग में की दर्जनभर गलतियां