AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज जीती, बॉक्सिंग डे मैच में प्रोटियाज को पारी और 182 रन से हराया
AUS vs SA 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
![AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज जीती, बॉक्सिंग डे मैच में प्रोटियाज को पारी और 182 रन से हराया AUS vs SA Test Series Boxing Day Test Australia beat South Africa by innings and 182 runs highlights and scorecard AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज जीती, बॉक्सिंग डे मैच में प्रोटियाज को पारी और 182 रन से हराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/726e829697508be8948afb5c9c7195081672290912742300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. ब्रिस्बेन टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी प्रोटियाज को शिकस्त दे डाली. इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 182 रन के विशाल अंतर से मात दी. डेविड वॉर्नर 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे.
सीरीज के इस दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. कैमरून ग्रीन के 5 विकटों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम ने प्रोटियाज की पहली पारी पहले ही दिन महज 189 रन पर समेट दी थी. प्रोटियाज टीम की ओर से केवल काइल वेरेनी और मार्को यान्सिन ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. इसके बाद पहल, दूसरे और तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने एक के बाद एक लाजवाब पारियां खेलीं.
डेविड वॉर्नर का दोहरा शतक
डेविड वॉर्नर (200) ने दोहरा शतक जड़ा. एलेक्स कैरी (111) ने भी शतक बनाया. इनके अलावा स्टीव स्मिथ (85), ट्रेविस हेड (51) और कैमरून ग्रीन (51) ने अर्धशतक जड़े. मैच के तीसरे दिन के आखिरी सत्र में कंगारू टीम ने अपनी पारी 8 विकेट खोकर 575 रन बनाकर घोषित की. दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्खिया को 3, कगिसो रबाडा को 2 और लुंगी एनगिडी और मार्को यान्सिन को 1-1 विकेट मिले. इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 386 रन की विशाल बढ़त मिली.
दूसरी पारी में भी फ्लॉप रही दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी
प्रोटियाज टीम की दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब रही. टीम ने शून्य के कुल योग पर ही अपने कप्तान डीन एल्गार का विकेट गंवा दिया. चौथे दिन दक्षिण अफ्रीकी टीम ने एक विकेट खोकर 15 रन के स्कोर से आगे अपनी पारी शुरू की. यहां टेम्बा बावुमा (65) के अलावा अन्य कोई प्रोटियाज बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक सका. नतीजा यह हुआ कि पूरी टीम महज 204 रन पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए नॉथल लियॉन ने तीन, स्कॉट बोलैंड ने दो विकेट चटकाए. स्टार्क, कमिंस और स्मिथ को एक-एक विकेट मिला.
WTC फाइनल की रेस में पिछड़ी दक्षिण अफ्रीका
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने जहां सीरीज पर कब्जा जमाया, वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह भी लगभग तय कर ली. इधर, प्रोटियाज टीम इस हार के कारण WTC फाइनल खेलने की रेस में काफी पिछड़ गई है. इससे टीम इंडिया को फायदा होने वाला है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)