AUS vs SA Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 का 10वां मुकाबला शुरू हो चुका है. लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने है. यहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया ने जहां अपनी पिछली प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने भी एक परिवर्तन किया है.
पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. इस विकेट को लेकर थोड़ी अनिश्चितता है. लगता है कि इसमें थोड़ी नमी है. हमने हमारी टीम में दो बदलाव किए हैं. कैमरून ग्रीन की जगह मार्कस स्टोयनिस और एलेक्स कैरी की जगह जोस इंगलिस को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.'
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावूमा बोले, 'मेरे दिमाग में भी स्पष्टता नहीं थी कि इस विकेट पर पहले क्या करना चाहिए. अब हमें बस बेहतर करना है. कोएत्जी की जगह हमने शम्सी को लिया है. इस पिच पर कुछ स्पिन और कुछ बाउंस हो सकता है.'
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसैं, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.
पिच को लेकर इतनी अनिश्चितता क्यों?
IPL 2023 के बाद इस पिच को नए सिरे से तैयार किया गया है. ऐसे में इस मिस्ट्री पिच का मिजाज कैसा रहेगा, यह मैच के दौरान ही साफ होगा. दरअसल, जनवरी 2023 में हुए भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर को हटा दिया गया था. खराब पिच तैयार करने के कारण BCCI ने यह एक्शन लिया था. इसके बाद पूरे IPL 2023 के दौरान भी यह पिच विवादों में रही. पूरे IPL में यह सबसे खराब पिच मानी गई. इस पिच पर असमान बाउंस और गति होने के कारण बल्लेबाजों के लिए एक-एक रन बनाना मुश्किल हो रहा था.
वैसे, इस मैदान पर अब तक कुल चार वनडे मैच खेले गए हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का सर्वोच्च स्कोर 253 रहा है. इन मुकाबलों में यहां तेज और स्पिन गेंदबाजों को बराबर सफलता मिली है और बल्लेबाजी आसान नहीं रही है.
यह भी पढ़ें...