Kolkata Weather Updates:ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में यह मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमें बराबरी की टक्कर वाली हैं और शानदार फॉर्म में भी हैं, ऐसे में आज का मैच रोमांच से भरपूर रहने की उम्मीद है. हालांकि इस रोमांच पर काले बादलों का साया मंडरा रहा है. दरअसल, आज कोलकाता में बारिश की संभावना बनी हुई है.


ताजा अपडेट के मुताबिक, कोलकाता में बारिश की संभावना 25% तक बनी हुई है. यहां आंधी-तूफान के साथ भी बारिश की संभावना 6% तक है. यानी आज यहां होने वाले सेमीफाइनल मैच में बारिश बाधा पहुंचा सकती है. वैसे, वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे की व्यवस्था कर रखी है यानी अगर आज बारिश होती है तो मैच को अगले दिन पूरा करने की कोशिश होगी. इसमें किसी तरह से भी ओवर्स नहीं घटाए जाएंगे. लेकिन अगर रिजर्व डे में भी बारिश हो जाती है तो...


ऐसे मेंअगर नियमों के मुताबिक निर्धारित ओवरों तक दूसरी पारी का खेल हो चुका होगा तो डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत फैसला दिया जाएगा लेकिन अगर इसके लिए दूसरी पारी में जरूरी ओवर्स नहीं फेंके जा सके तो पॉइंट्स टेबल की स्थिति के आधार पर विजेता का ऐलान किया जाएगा.


तो किससे होगा टीम इंडिया का फाइनल?
वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें 7-7 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची थी. यहां दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा था. ऐसे में वह लीग स्टेज की पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर थी. यानी अगर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में बारिश के चलते रिजर्व डे में भी नतीजा नहीं निकल पाया तो दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएगी.


यह भी पढ़ें....


AUS vs SA Semi-Final: ऑस्ट्रेलिया को लाबुशेन और स्टोयनिस में कन्फ्यूजन, दक्षिण अफ्रीका में बवुमा पर सस्पेंस; जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11