Temba Bavuma In World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका हालत काफी पतली दिख रही है. टीम की इस खराब हालत के लिए अगर कप्तान टेम्बा बावुमा को ज़िम्मेदार ठहराया जाए, तो गलत नहीं होगा. ओपनिंग पर आने वाले बवुमा पूरे टूर्नामेंट की तरह सेमीफाइनल में बल्ले से नाकाम साबित हुए.
ओपनिंग उतरने वाले कप्तान बवुमा का विकेट जल्दी गिर जाने से साउथ अफ्रीका को वो शुरुआत नहीं मिल सकी, जिसकी टीम को उम्मीद थी. बवुमा पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बिना खाता खेले पवेलियन लौट गए. कप्तान के विकेट के बाद साउथ अफ्रीका का मूमेंटम खराब हो गया और टीम ने 24 रनों के स्कोर तक चार विकेट गंवा दिए. ऐसा पहला बार नहीं हुआ है कि ओपनिंग पर आने कप्तान टेम्बा बवुमा जल्दी या खराब पारी खेलकर लौटे. बवुमा का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में खामोश दिखा है.
अफ्रीका कप्तान ने सेमीफाइनल को मिलाकर टूर्नामेंट में कुल 8 पारियां खेली हैं, जिसमें वो 40 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सके. बवुमा के खराब प्रदर्शन का असर ज़ाहिर तौर पर टीम पर पड़ रहा है क्योंकि वो टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में लगातारा नाकाम रहे हैं. टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में बवुमा ने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 8 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35, नीदरलैंड्स के खिलाफ 16, पाकिस्तान के खिलाफ 28, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 24, इंडिया के खिलाफ 11, अफगानिस्तान के खिलाफ 23 और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 00 रन स्कोर किए.
लीग मैचों में अच्छी दिखी साउथ अफ्रीका
भले ही टीम कप्तान अच्छी लय मे नहीं दिखे, लेकिन लीग स्टेज में अफ्रीका टीम शानदार लय में दिखाई दी थी. 9 में से 7 जीतने के बाद अफ्रीका ने प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रहकर लीग स्टेज समाप्त किया था.
ये भी पढ़ें...