AUS vs SCO T20 World Cup 2024 Toss: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 35वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच है. सेंट लूसिया के डैरेन सैमी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया और स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाज़ी करने का निमंत्रण दिया. मुकाबले के लिए कंगारू टीम ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. वहीं स्कॉटलैंड सेम टीम के साथ मैदान पर उतरी है.
ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों के आराम को ध्यान में रखते हुए दो बदलाव किए हैं. तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड इस मैच में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह मिचेल स्टार्क और एश्टन एगर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है. यह मुकाबला स्कॉटलैंड के लिए सुपर-8 में जगह बनाने के लिहाज से बहुत अहम होगा, जबकि सामने मौजूद ऑस्ट्रेलिया पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.
टॉस के बाद क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान?
टॉस के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिलेच मार्श ने कहा, "हम पहले बॉलिंग करेंगे. अच्छा विकेट दिख रहा है. यह बाकी किसी वर्ल्ड कप मैच की तरह सेम है. हम जीतने के लिए खेलेंगे. दो बदलाव- कमिंस और हेजलवुड बाहर हैं, उनकी जगह मिचेल स्टार्क और एश्टन एगर आए हैं. उन्हें आगे आने वाले मैचों से पहले आराम दे रहे हैं."
टॉस के बाद क्या बोले स्कॉटलैंड के कप्तान?
टॉस के बाद स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने कहा, "हम पहले बैटिंग करते. अच्छी सतह लगती है. बोर्ड पर रन लगाने का मौका है. हमें इस तरह की चुनौती पसंद है. आपको दुनिया की बेस्ट टीमों से मुकाबला करना होगा और बेस्ट प्रदर्शन करना होगा. हम सेम टीम के साथ खेल रहे हैं. हम पहले भी यहां आ चुके हैं, कुछ अच्छी टीमों को हरा चुके हैं. हमें बस अच्छा खेलना होगा और अपने प्लान का काम में लाना होगा."
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम ज़ैम्पा, एश्टन एगर.
स्कॉटलैंड की प्लेइंग इलेवन
जॉर्ज मुन्से, मिचेल जोन्स, ब्रेंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, मिचेल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, क्रिस्टोफर सोल, ब्राड व्हील, साफयान शरीफ.
ये भी पढ़ें...
IND vs CAN: क्रिकेट नहीं तो क्या... टीम इंडिया ने कनाडाई खिलाड़ियों संग खेला फुटबॉल, जमकर की मस्ती