AUS vs SCO: स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 181 रनों का लक्ष्य, ब्रैंडन मैकमुलेन ने बल्लेबाज़ी में दिखाया दम
AUS vs SCO T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 35वां मैच में ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले में स्कॉटलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 180/5 रन बनाए.
![AUS vs SCO: स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 181 रनों का लक्ष्य, ब्रैंडन मैकमुलेन ने बल्लेबाज़ी में दिखाया दम AUS vs SCO T20 World Cup 2024 Innings Highlights Scotland gave 181 runs target to Australia Brandon McMullen AUS vs SCO: स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 181 रनों का लक्ष्य, ब्रैंडन मैकमुलेन ने बल्लेबाज़ी में दिखाया दम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/1fbcdd535d80a1bab0218d25f5ae055e1718502747120582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AUS vs SCO T20 World Cup 2024 Innings Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच नंबर 35 ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बोर्ड पर लगाए. यह टी20 विश्व कप में टीम का सबसे बड़ा टोटल रहा. टीम के लिए ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट झटके. स्कॉटलैंड के लिए यह मैच सुपर-8 में जगह बनाने के लिहाज से काफी अहम है.
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग के लिए उतरी स्कॉटलैंड ने पहला विकेट तो पहले ही ओवर में गंवा दिया था. लेकिन फिर दूसरे विकेट के लिए जॉर्ज मुन्से और ब्रैंडन मैकमुलेन ने 89 (48 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को देख लग रहा था कि स्कॉटलैंड 200 रनों का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. आखिरी के ओवर में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने शानदार वापसी की और स्कॉटलैंड को 180 रनों से आगे नहीं जाने दिया.
ऐसी रही स्कॉटलैंड की पारी
पहले बैटिंग करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही. टीम ने पहला विकेट पहले ओवर की आखिरी गेंद पर माइकल जोन्स के रूप में खोया, जो सिर्फ 02 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर दूसरे विकेट के लिए जॉर्ज मुन्से और ब्रैंडन मैकमुलेन ने दूसरे विकेट के लिए 89 (48 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिसका अंत 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर जॉर्ज मुन्से के विकेट से हुआ. मुन्से ने 23 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 35 रनों की पारी खेली. इसके बाद टीम ने तीसरा विकेट शानदार पारी खेल रहे ब्रैंडन मैकमुलेन के रूप में गंवाया. मैकमुलेन ने 34 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली.
फिर 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू क्रास 11 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद टीम को पांचवां झटका 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा जब माइकल लीस्क सिर्फ 05 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद छठे विकेट के लिए कप्तान रिची बेरिंगटन और क्रिस ग्रीव्स ने 28* (19) रनों की अटूट साझेदारी की. इस दौरान कप्तान ने 31 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 42* और ग्रीव्स ने 10 गेंदों में 09* रन बनाए.
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी
ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट झटके. इस दौरान मैक्सवेल ने 44 ओवर में 11 की इकॉनमी से 11 रन खर्चे. इसके अलावा एश्टन एगर, नाथन एलिस और एडम जैम्पा को 1-1 सफलता मिली. एगर ने 4 ओवर में 39, एलिस ने 4 ओवर में 34 और जैम्पा ने 4 ओवर में 30 रन खर्चे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)