AUS vs SCO T20 World Cup 2024 Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के मैच नंबर 35 में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से इंग्लैंड को फायदा पहुंचा. ऑस्ट्रेलिया के मैच जीतते ही इंग्लैंड ने सुपर-8 में जगह हासिल कर ली. मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली. इस दौरान मार्कस स्टोइनिस ने उनका बखूबी साथ निभाया. 


मैच में पहले बैटिंग करते हुए स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और लगने लगा कि स्कॉटलैंड मुकाबला जीतकर बड़ा उलटफेर कर देगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. 


शुरुआती कुछ विकेट जल्दी गिर जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड और मार्कस स्टोइनिस की साझेदारी ने नया जीवनदान दिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 80 (44 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिससे काफी हद मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में आ गया, जो एक वक़्त पर उनके हाथ से निकलता हआ दिख रहा था. ऑस्ट्रेलिया ने 2 गेंद रहते ही मैच अपने नाम कर लिया.


ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी 


181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. टीम ने पहला विकेट दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर के रूप में गंवा दिया, जो सिर्फ 01 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर दूसरे विकेट के लिए कप्तान मिलेच मार्श और ट्रेविस हेड ने 32 (23 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी का अंत छठे ओवर की पहली गेंद पर कप्तान मार्श के विकेट से हुआ, जो 9 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 08 रन ही बना सके. इसके बाद 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. मैक्सवेल ने 8 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 11 रन बनाए. 


फिर यहां से ट्रेविस हेड और मार्क स्टोइनिस ने चौथे विकेट के लिए 80 (44 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस बेहतरीन साझेदारी का अंत 16वें ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेविस हेड के विकेट से हुआ. हेड ने 49 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए. फिर 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस पवेलियन लौट गए. स्टोइनिस ने 29 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए. जब स्टोइनिस आउट हुए तब मुकाबला काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया की गिरफ्त में आ चुका था. 


फिर छठे विकेट के लिए मैथ्यू वेड और टिम डेविड ने 31* (16 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत की लाइन पार करवा दी. इस दौरान टीम डेविड ने 14 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 24* और मैथ्यू वेड ने 5 गेंदों में 4* रन स्कोर किए. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs CAN: अमेरिका के फ्लोरिडा में बारिश ने रद्द किया तीसरा मैच तो भड़के सुनील गावस्कर, बोले- ICC को ऐसी जगह...