AUS vs SL 1st Test Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका का पहला टेस्ट भारत में कब, कहां और कैसे देखें लाइव? जानें A टू Z डिटेल
AUS vs SL 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट गॉल के गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. तो आइए जानते हैं कि भारतीय फैंस इस मुकाबले को कैसै लाइव देख सकते हैं.
![AUS vs SL 1st Test Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका का पहला टेस्ट भारत में कब, कहां और कैसे देखें लाइव? जानें A टू Z डिटेल AUS vs SL 1st Test Match Live Streaming When and Where To Watch Australia vs Sri Lanka Test In India AUS vs SL 1st Test Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका का पहला टेस्ट भारत में कब, कहां और कैसे देखें लाइव? जानें A टू Z डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/bc0b87d90fb5cfe45e3a702891ec057d1738129240158582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AUS vs SL 1st Test Live Streaming In India: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेली जानी वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. इस सीरीज के लिए कंगारू टीम श्रीलंका दौरे पर है. सीरीज का पहला मुकाबला 29 जनवरी, बुधवार से 02 फरवरी, रविवार के बीच खेला जाना है. सीरीज के इस पहले मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है, जो गॉल के गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले को लेकर भारतीय फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि वो इसे कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे? यह आपको बताएंगे कि कैसे आप ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका का पहला टेस्ट भारत में लाइव देख पाएंगे.
कब होगा मैच?
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 29 जनवरी, बुधवार से 2 फरवरी, रविवार के बीच खेला जाना है. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी.
कहां होगा मैच?
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट गॉल, श्रीलंका के गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हो रहा है.
भारत में टीवी पर कहां देखें लाइव?
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट को भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा.
भारत में कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट को भारत में सोनी लिव एप और फैनकोड एप के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
दिमुथ करुणारत्ने, ओशदा फर्नांडो, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा, विश्वा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, जेफ्री वेंडरसे, निशान पेइरिस, सोनाल दिनुशा, लाहिरू उदारा, मिलन प्रियनाथ रथनायके.
टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नाथन मैकस्वीनी, ब्यू वेबस्टर, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, कूपर कोनोली, टॉड मर्फी, मैट कुहनेमन और सीन एबॉट.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)