Australia vs Sri Lanka: ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें वनडे में श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan Team) को 4 विकेट से हरा दिया है. हालांकि, श्रीलंकाई टीम ने 3-2 से सीरीज अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan Team) 43 ओवर में महज 160 रनों पर सिमट गई. श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan Team) के 160 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 6 विकेट पर 164 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इससे पहले श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan Team) ने टॉस (Toss) जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ.
चामिका करुणारत्ने ने खेली 75 रनों की पारी
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan Team) की शुरूआत बेहद खराब रही. ओपनर बल्लेबाज पथुम निसंका (Pathum Nisanka) 2 और गुनातिलका 8 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) ने 6 रनों का योगदान दिया. जबकि कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने 26 रन बनाए. दरअसल, श्रीलंकाई टीम के 8 बल्लेबाज महज 85 रनों पर पवैलियन लौट गए, लेकिन चामिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) ने लगातार छोड़ संभाले रखा. उन्होंने 75 बॉल पर 75 रनों की शानदार पारी खेली.
लैबुशेन और एलेक्स कैरी ने पारी संभाला
ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस (Pat Cummins) के अलावा जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और कुहनेमन ने 2-2 विकेट झटके. श्रीलंका के 160 रनों के जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. कप्तान आरोन फिंच बिना कोई रन बनाए आउट हो गए, जबकि डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 10 और जोस इंगलिस ने 5 रनों का योगदान दिया. दरअसल, 50 रनों पर कंगारू टीम अपने 4 विकेट खो चुकी थी, लेकिन लैबुशेन और एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय कर टीम को संभाल लिया.
ये भी पढ़ें-
Ravi Shastri ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की, कहा- जब तक विकेट पर खड़ा रहेगा, रन अपने आप बनते रहेंगे