AUS vs SL: मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारी के आगे आरोन फिंच ने झुकाया सिर, रिएक्शन हुआ वायरल
Marcus Stoinis Half Century: श्रीलंका के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ 18 गेंदों में नाबाद 59 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 6 छक्के निकले.
Aaron Finch bowed down to Marcus Stoinis: 2022 टी20 वर्ल्ड कप के 19वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर पहली जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ 18 गेंदों में नाबाद 59 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 6 छक्के निकले. स्टोइनिस की इस तूफानी पारी के कप्तान आरोन फिंच भी कायल हो गए.
स्टोइनिस की तूफानी पारी के आगे फिंच ने झुकाया सिर
स्टोइनिस जब बैटिंग के लिए आए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12.2 ओवर में तीन विकेट पर 89 रन था. वहीं आऱोन फिंच रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. स्टोइनिस ने आते ही बड़े बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए और सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. स्टोइनिस की इस तूफानी पारी के आगे कप्तान आरोन फिंच ने सिर झुकाया. उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Aaron Finch bowed down to Marcus Stoinis after the match. pic.twitter.com/VQKfVGurnZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 25, 2022
सबसे कम गेंदों पर फिफ्टी बनाने वाले कंगारू बल्लेबाज बने स्टोइनिस
वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, टी20 इंटरनेशनल में मार्कस स्टोइनिस सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज गए हैं. उन्होंने इस मामले में डेविड वार्नर और ग्लैन मैक्सवेल को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले यह रिकार्ड डेविड वार्नर और ग्लैन मैक्सवेल के नाम था. डेविड वार्नर और ग्लैन मैक्सवेल 18 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था, लेकिन अब मार्कस स्टोइनिस ने 17 गेंदों पर अर्धशतक बनाकर रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. डेविड वार्नर ने साल 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 18 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था.
श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 158 रनों की दरकार थी. ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया. दरअसल, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की इस वर्ल्ड कप में पहली जीत है. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें-