AUS vs SL Head To Head: वर्ल्ड कप में आज दोपहर 2 बजे ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें टकराएंगी. दोनों टीमों के बीच यह 103वां वनडे मुकाबला होगा. अब तक हुए मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका पर हावी रही है. ऑस्ट्रेलिया ने 63 मुकाबले जीते हैं. उधर, श्रीलंका के हिस्से 35 मैच आए हैं. 4 मैच बेनतीजा भी रहे हैं. जानें आज होने वाले मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका हेड टू हेड मुकाबलों के 10 खास आंकड़े...


1. सर्वोच्च टीम स्कोर: यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया ने 8 मार्च 2015 को खेले गए सिडनी वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट खोकर 376 रन बनाए थे.
2. निम्नतम टीम स्कोर: इस शर्मनाक रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है. 18 जनवरी 2013 को ब्रिस्बेन में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को महज 74 रन पर समेट दिया था.
3. सबसे बड़ी जीत: यहां भी ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया ने 28 जनवरी 1985 को एडिलेड वनडे में लंकाई टीम को 232 रन से करारी शिकस्त दी थी.
4. सबसे रोमांचक जीत: 22 फरवरी 2004 को दाम्बुला वनडे में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को एक रन से मात दी थी.
5. सबसे ज्यादा रन: दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर संगाकारा के नाम दर्ज है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1675 रन बनाए हैं.
6. सर्वश्रेष्ठ पारी: ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 4 मार्च 2012 को ब्रिस्बेन में खेले गए वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 163 रन जड़े थे.
7. सबसे ज्यादा शतक: यह रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम दर्ज है. गिलक्रिस्ट ने श्रीलंका के खिलाफ 6 शतक जमाए हैं.
8. सबसे ज्यादा छक्के: यहां भी एडम गिलक्रिस्ट नंबर-1 हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 36 छक्के जड़े हैं.
9. सबसे ज्यादा विकेट: श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा और मुरलीधरन यहां पहले पायदान पर हैं. इन दोनों गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48-48 विकेट लिए हैं.
10. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉन्सन ने 10 अगस्त 2011 को पल्लीकल में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 31 रन खर्च कर 6 विकेट झटके थे.


यह भी पढ़ें...


AUS vs SL: लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की भिड़ंत, ऐसा हो सकता है पिच का मिजाज; पॉसिबल प्लेइंग-11 भी जानें