AUS vs SL Match Preview: आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया (AUS) और श्रीलंका (SL) की टीमों के बीच मुकाबला होगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमों की नजरें मैच जीतकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज करने पर होंगी. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका को हराया था, तो दूसरी तरफ श्रीलंका ने बांग्लादेश को शिकस्त दी थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पिछले मैच में खराब रही और उसने 119 रनों के लक्ष्य को मुश्किल से हासिल कर पाया था. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ मैच रोमांचक होने की उम्मीद है.
पिछले मैच में फ्लॉप रहे थे ऑस्ट्रेलिया के कई बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 119 रन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिये ही संघर्ष करना पड़ा था. उसका स्कोर एक समय तीन विकेट पर 38 रन था और आखिरी ओवर में जीत मिली थी. कप्तान आरोन फिंच खाता भी नहीं खोल पाये, जबकि पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिये जूझ रहे डेविड वार्नर फिर से सस्ते में पवेलियन लौट गये. मिशेल मार्श का बल्ला भी नहीं चल रहा.
स्टीव स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी संभाली थी और टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिये उनका प्रदर्शन काफी मायने रखेगा. ऑस्ट्रेलिया के लिये अच्छी खबर यह है कि ग्लेन मैक्सवेल ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी फॉर्म बरकरार रखी है. उन्होंने पिछले मैच में चार ओवर में एक विकेट लेकर कप्तान को विकल्प मुहैया कराये हैं.
पिछले मैच में अच्छा रहा श्रीलंका का प्रदर्शन
श्रीलंकाई टीम में अच्छे स्पिनर हैं और पिछले मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल पाने वाले महीश दीक्षणा की वापसी से टीम का मनोबल बढ़ेगा. लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा का प्रदर्शन भी श्रीलंका के लिये काफी मायने रखेगा. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को चरित असलंका, पथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो से भी अच्छे योगदान की उम्मीद रहेगी. असलंका ने पिछले मैच में 80 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी थी.
पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच की बात करें, तो हाल के मैचों में 140-160 का स्कोर देखा गया है. यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 143 है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 122 है. यहां टी20 विश्व कप 2021 के मैच के दौरान वेस्टइंडीज ने 140+ का कुल स्कोर किया, जिसका दक्षिण अफ्रीका ने आसानी से पीछा किया. पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए ड्यू फैक्टर फायदेमंद होगा.
मैच प्रेडिक्शन
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाला मैच काफी कड़ा होगा. इस मैच में श्रीलंका के जीतने की ज्यादा उम्मीद है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम भी काफी मजबूत है. देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम मैच जीतने में कामयाब होगी.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निशांका, कुशल परेरा, दिनेश चांडीमल, अविष्का फर्रांडो, भानुका राजपक्षे, वानेंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुश्मंता चमीरा, महेश दीक्षणा, लाहिरु कुमार.
यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगा भारत की जीत का दारोमदार