AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया की जीत का खुला खाता, श्रीलंका की लगातार तीसरी हार; मार्श-इंग्लिस ने किया कमाल
Australia vs Sri Lanka: श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 210 रनों का लक्ष्य दिया था. इसे ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में ही 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया. 2023 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली जीत है. वहीं श्रीलंका की लगातार तीसरी हार है. श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 210 रनों का लक्ष्य दिया था. इसे ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में ही 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श और जोश इंग्लिस ने अर्धशतक जड़े. मार्श ने 52 रन बनाए. वहीं इंग्लिस ने 58 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
33 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 192 रन हो गया है. मैक्सवेल 29 और इंग्लिस 29 पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया पहली जीत की तरफ है.
ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया के लिए रन चेज़ और आसान कर दिया है. मैक्सवेल 14 गेंदों में 28 पर खेल रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले हैं. मैक्सवेल ने अभी तक सभी रन बाउंड्री से बनाए हैं.
41 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट 176 रन हो गया है. 21वें ओवर में मैक्सवेल ने मदुशंका पर तीन चौके लगाए. जोश इंग्लिस 55 और मैक्सवेल 16 पर खेल रहे हैं.
29वें ओवर में 158 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट गंवा दिया. मार्नस लाबुशेन 60 गेंदों में दो चौके की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए. लाबुशेन को दिलशान मदुशंका ने आउट किया.
100 के भीतर तीन विकेट गिरने के बाद इंग्लिस और लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराई है. जोश इंग्लिस ने 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया. वहीं मार्नस लाबुशेन 36 पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार हो गया है.
100 के भीतर तीन विकेट गिरने के बाद इंग्लिस और लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराई है. जोश इंग्लिस ने 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया. वहीं मार्नस लाबुशेन 36 पर खेल रहे हैं.
25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 140 रन हो गया है. जोश इंग्लिस 41 गेंदों में 45 पर खेल रहे हैं. वह चार चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं मार्नस लाबुशेन 47 गेंदों में एक चौके के साथ 41 पर हैं.
22 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 115 रन हो गया है. मार्नस लाबुशेन 30 और जोश इंग्लिस 27 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार हो गया है. 19 ओवर के बाद टीम 3 विकेट पर 106 रनों पर पहुंच गई है. जोश इंग्लिस 19 और मार्नस लाबुशेन 24 पर खेल रहे हैं. दोनों स्पिन के माहिर खिलाड़ी हैं.
16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 92 रन है. मार्नस लाबुशेन 26 गेंदों में 19 और जोश इंग्लिस आठ गेंदों में 10 रन पर खेल रहे हैं. यह दोनों खिलाड़ी स्पिनर्स को अच्छे से खेलते हैं.
15वें ओवर में 81 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. मिचेल मार्श डबल लेने के चक्कर में रन आउट हो गए. मार्श ने 51 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 52 रन बनाए.
मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटकों से उबार दिया है. मार्श ने 9 चौकों की मदद से 39 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. वहीं मार्नस लाबुशेन 21 गेंदों में 11 पर खेल रहे हैं. 12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 75 रन है.
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 64 रन है. मिचेल मार्श 35 गेंदों में 45 और मार्नस लाबुशेन 14 गेंदों में आठ रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
सात ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 45 रन है. मिचेल मार्श 24 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 31 रन पर खेल रहे हैं. वहीं मार्नस लाबुशेन तीन पर हैं.
लाहिरू कुमारा ने पांचवां ओवर किया. इस ओवर में 11 रन आए. मिचेल मार्श ने दो चौके लगाए. मार्श 18 गेंदों में 24 पर हैं. वहीं लाबुशेन ने अभी खाता नहीं खोला है. 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 35 रन है.
चौथे ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई रन बनाए दो विकेट गंवा दिए. दिलशान मदुशंका ने पहले डेविड वॉर्नर को आउट किया और फिर स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजा.
चौथे ओवर में 24 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट गंवा दिया है. डेविड वॉर्नर 6 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें दिलशान मदुशंका ने पवेलियन भेजा.
पहले ओवर में जहां 15 रन आए. वहीं दूसरे ओवर में कोई रन नहीं बना. लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मदुशंका ने मिचेल मार्श के सामने दूसरा ओवर मेडल फेंका.
पहले ओवर में एक चौका और एक छक्का आया. वॉर्नर ने छक्का लगाया तो मार्श ने चौका जड़ा. एक ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 15 रन है.
ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू होने में देरी हो रही है. इसका कारण बारिश है. दरअसल श्रीलंका के ऑलआउट होने के बाद लखनऊ में बारिश शुरू हो गई थी. इस वजह से अभी तक खेल शुरू नहीं हो पाया है.
एक समय एक विकेट पर 157 रन बना चुकी श्रीलंकाई टीम सिर्फ 209 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दमदार वापसी करते हुए सिर्फ 52 रन खर्च कर श्रीलंका के अंतिम 9 खिलाड़ियों को आउट किया. श्रीलंका के लिए ओपनर कुसल परेरा 78 और पथुम निसांका 61 ने पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़े थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. वहीं मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट चटकाए.
41वें ओवर में 204 के स्कोर पर श्रीलंका ने 9वां विकेट गंवा दिया है. लाहिरू कुमारा चार रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मिचेल स्टार्क ने बोल्ड किया. यह उनकी दूसरी सफलता है.
40वें ओवर में 199 के स्कोर पर श्रीलंका ने आठवां विकेट गंवा दिया है. महीश दीक्षणा खाता खोले बिना ही एडम जम्पा की गेंद पर कैच आउट हुए. जम्पा की यह चौथी सफलता है.
38वें ओवर में 196 के स्कोर पर श्रीलंका ने सातवां विकेट गंवा दिया है. चमिका करुणारत्ने 11 गेंदों में सिर्फ दो रन ही बना सके. उन्हें एडम जम्पा ने पवेलियन भेजा. यह उनकी तीसरी सफलता है.
बारिश के बाद श्रीलंका ने दो विकेट गंवा दिए हैं. पहले मिचेल स्टार्क ने धनंजय डी सिल्वा को आउट किया और फिर दुनिथ वेल्लालागे रन आउट हो गए. श्रीलंका ने 59 रनों के भीतर 6 विकेट गंवा दिए हैं.
बारिश रुकने के बाद एक बार फिर खेल शुरू हो गया है. धनंजय डी सिल्वा और चरिथ असालंका क्रीज पर हैं. श्रीलंका की नजरें अब साझेदारी करने पर रहेंगी.
फैंस के लिए अच्छा अपडेट सामने आया है. लखनऊ में बारिश रुक गई है. कुछ देर में एक बार फिर खेल शुरू हो सकती है. बारिश आने से पहले तक 32.1 ओवर में खेल हुआ. इस दौरान श्रीलंका ने 178 रनों पर चार विकेट गंवाए. धनंजय डी सिल्वा सात और चरिथ असालंका चार पर हैं.
लखनऊ में अचानक बारिश शुरू हो गई है. इस वजह से खेल रुक गया है. 32.1 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 178 रन है. धनंजय डी सिल्वा सात और चरिथ असालंका चार पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दो विकेट पैट कमिंस ने और दो विकेट एडम जम्पा ने लिए.
32 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 177 रन हो गया है. धनंजय डी सिल्वा सात और चरिथ असालंका तीन पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दो विकेट पैट कमिंस ने और दो विकेट एडम जम्पा ने लिए.
30वें ओवर में 166 के स्कोर पर श्रीलंका ने चौथा विकेट गंवा दिया. सदीरा समराविक्रमा आठ रन बनाकर एडम जम्पा की गेंद पर आउट हुए. श्रीलंका ने 125 पर पहला विकेट गंवाया था. इसके बाद 157 पर दूसरा, 165 पर तीसरा और 166 पर चौथा विकेट गिरा.
125 रनों की ओपनिंग साझेदारी करने के बाद श्रीलंका की टीम लड़खड़ा गई है. 165 रनों पर श्रीलंका ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. कप्तान कुसल मेंडिस 13 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले निसांका 61 और परेरा 78 रन बनाकर आउट हुए.
27वें ओवर में 157 के स्कोर पर श्रीलंका का दूसरा विकेट गिर गया है. पैट कमिंस ने कुसल परेरा को आउट किया. परेरा 82 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 78 रन बनाकर आउट हुए. अब कुसल मेंडिस और सदीरा समराविक्रमा क्रीज पर हैं.
25 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना एक विकेट पर 152 रन हो गया है. कुसल परेरा 77 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 76 रनों पर खेल रहे हैं. उनके साथ कप्तान कुसल मेंडिस पांच पर हैं.
श्रीलंका को पहला झटका पाथुम निसंका के रूप में लगा. निसंका 67 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंकाई ओपनर को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने चलता किया. अब कुसल मेंडिस बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे हैं.
पथुम निसांका और कुसल परेरा ने श्रीलंका को शानदार शुरुआत दिलाई है. 14 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी विकेट के 79 रन हो गया है. निसांका 41 और परेरा 34 पर खेल रहे हैं.
12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी विकेट के 63 रन है. पथुम निसांका 34 गेंदों में चार चौकों की मदद से 29 और कुसल मेंडिस 38 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 29 पर खेल रहे हैं.
श्रीलंका का स्कोर 50 के पार हो गया है. 10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी विकेट के 51 रन है. पथुम निसांका तीन चौकों की मदद से 22 और कुसल परेरा पांच चौकों की मदद से 24 पर खेल रहे हैं.
7 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी विकेट के 39 रन हो गया है. कुसल परेरा 18 और पथुम निसांका 19 पर खेल रहे हैं. दोनों आसानी से रन बना रहे हैं.
5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी विकेट के 26 रन है. स्टार्क के इस ओवर में निसांका ने शानदार चौका लगाया. निसांका 15 और परेरा 09 पर खेल रहे हैं.
चौथे ओवर में आठ रन आए. जोश हेजलवुड के इस ओवर में कुसल परेरा ने दो चौके लगाए. परेरा 9 और निसांका 10 पर खेल रहे हैं. 4 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी विकेट के 21 रन है.
तीन ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन है. पथुम निसांका 10 और कुसल परेरा 01 रन पर खेल रहे हैं. पिच से मिचेल स्टार्क को थोड़ी स्विंग मिल रही है.
दूसरे ओवर में सिर्फ एक रन आया. जोश हेजलवुड के इस ओवर में सिर्फ एक लेग बाय का सिंगल आया. 2 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 10 रन है.
मिचेल स्टार्क ने पहला ओवर किया. इस ओवर में दो चौके और एक वाइड गेंद से रन आया. एक ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 9 रन है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेल्लालागे, महीश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका.
श्रीलंका नए कप्तान कुसल मेंडिस के साथ उतरी है. कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दसुन शनाका और मथीशा पथिराना आज नहीं खेल रहे हैं.
बैकग्राउंड
Australia vs Sri Lanka: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच विश्व कप 2023 का 14वां मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप में इस बार बेहद खराब शुरुआत रही है और वह अभी तक संभल नहीं पाई है. टीम को पहले मैच में भारत ने हराया था. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने हराया. वहीं श्रीलंका ने दो मैच खेले और उसे भी दोनों मैच गंवाने पड़े. लेकिन इस बार दोनों ही टीमें नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगी और जीत का खाता खोलना चाहेंगी.
ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उसे पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बुरी तरह हराया था. ऑस्ट्रेलिया को मिडिल ऑर्डर में ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तो टॉप बैटिंग ऑर्डर भी फ्लॉप हुआ था. मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास टूर्नामेंट में वापसी का मौका है. उसके बल्लेबाज श्रीलंका के तेज गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं. इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर, स्ट्वीव स्मिथ और लाबुशेन से टीम को ज्यादा उम्मीद होगी.
श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे. उनकी टीम को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बुरी तरह हराया था. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जीत आसान नहीं होगी. अगर श्रीलंका के गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट जल्दी ले लिए तो रास्ता आसान हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा/चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा/लाहिरु कुमारा, दिलशान मदुशंका
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -