AUS vs WI 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने 598 रन बनाकर घोषित की पारी, वेस्टइंडीज की सधी शुरुआत
Australia vs West Indies: पर्थ में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 4 विकेट पर 598 रन बनाकर घोषित की. जबकि वेस्टइंडीज ने पहली इनिंग्स में सधी शुरुआत की.
![AUS vs WI 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने 598 रन बनाकर घोषित की पारी, वेस्टइंडीज की सधी शुरुआत AUS vs WI 1st Test Australia declared innings by scoring 598 runs West Indies started straight AUS vs WI 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने 598 रन बनाकर घोषित की पारी, वेस्टइंडीज की सधी शुरुआत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/01/55cb768dd1d191d8c1747af1a69bf52c1669901415749366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Australia vs West Indies 1st Test Day 2 Report: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में मेंजबान टीम ने 4 विकेट पर 598 रन बनाकर पारी घोषित की. कंगारू टीम को विशाल स्कोर तक पहुचाने में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इन दोनों बल्लेबाजों टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपना-अपना दोहरा शतक पूरा किया. जबकि ट्रेविस हेड 1 रन से शतक चूक गए. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने बिना विकेट खोए 74 रन बना लिए थे.
स्मिथ-लाबुशेन की धुआंधार बैटिंग
पहले दिन का खेल जब समाप्त हुआ था तो मार्नस लाबुशेन 154 और स्टीव स्मिथ 59 रन पर नाबाद लौटे थे. मैच के दूसरे दिन इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया. इस दौरान लाबुशेन अपना दोहरा शतक पूरा किया. उन्होंने 350 गेंद पर 20 चौकों और एक छक्के के जरिए 204 रन बनाए. स्मिथ भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी बेहतरीन अंदाज में बैटिंग करते हुए 311 गेंद पर 17 चौकों के जरिए नाबाद 200 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान स्मिथ ने सर डॉन ब्रेडमैन के 29 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की. पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए ट्रेविस हेड एक रन से शतक चूक गए वह 99 के स्कोर पर आउट हुए. इस तरह कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 598 रन बनाकर घोषित की. वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्रैथवेट ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
वेस्टइंडीज की सधी शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 598 रन के जवाब में मेहमान वेस्टइंडीज ने सधी शुरुआत की. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर कैरेबियन टीम ने बिना कोई विकेट खोए 74 रन बना लिए थे. मेहमान टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट 18 और तेजनाराणय चंद्रपॉल 47 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे. इस दौरान 25 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज वेस्टइंडीज का एक भी विकेट आउट नहीं कर पाया.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)