Australia vs West Indies Perth Test: ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 164 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की. कैरेबियन टीम को मैच जीतने के लिए 498 रन का टारगेट मिला. लेकिन मैच के अंतिम दिन मेहमान 333 रन पर सिमट गए. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में क्रेग ब्रैथवेट सबसे सफल बल्लेबाज रहे. उन्होंने 110 रन बनाए. कंगारू टीम की तरफ से नाथन लॉयन ने कहर बरपाते हुए 6 विकेट लिए. मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले मार्नस लाबुशेन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. 


नाथन लॉयन के आगे ढेर हुआ विंडीज 


चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर मेहमान टीम ने तीन विकेट पर 192 रन बनाए थे. क्रेग ब्रैथवेट 101 और काइल मेयर्स बगैर खाता खोले नाबाद लौटे थे. मैच के अंतिम दिन इन दोनों बल्लेबाजों से काफी उम्मीद थी. लेकिन ब्रैथवेट अपने स्कोर में सिर्फ 9 रन जोड़ पाए. जबकि मेयर्स 10 रन बनाकर चलते बने. लोअर मिडिल ऑर्डर में अगर रोस्टन चेस और अल्जारी जोसेफ को छोड़ दिया जाए तो शेष बल्लेबाजों ने निराश किया. चेस ने 55 और जोसेफ ने 43 रन बनाए. कंगारू बॉलर नाथन लॉयन के आगे कैरेबियाई बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए. उन्होंने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 6 विकेट लिए. वेस्टइंडीज की टीम 110.5 ओवर में 333 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 164 रन से जीता.


लाबुशेन ने दोनों पारियों में जड़ा शतक


पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की बैटिंग आकर्षण का केंद रही. उन्होंने मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े. पहली पारी में मानर्स ने 204 रन की मैराथन पारी खेली थी. वहीं दूसरी इनिंग्स में उन्होंने नाबाद 104 रन बनाए. वह इस मुकाबले में 308 रन बनाने में सफल रहे. उन्हें बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया. 


यह भी पढ़ें:


Nathan Lyon:अश्विन को पछाड़ नाथन लायन ने रचा इतिहास, यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम


Sachin Tendulkar के कोलकाता टेस्ट में रन आउट पर बोले वसीम अकरम- 'सनी भाई... वे मुझसे पाकिस्तान में नफरत करेंगे'