Australia vs West Indies 1st Test Day 4 Report: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज का संघर्ष जारी है. चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर मेहमान टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. मैच जीतने के लिए उसे 306 रन की दरकार है जबकि उसके सात विकेट आउट होना बाकी है. कप्तान क्रेग ब्रैथवेट शतक लगाकर नाबाद हैं. जबकि दूसरे छोर पर काइल मेयर्स बगैर खाता खोले डटे हैं. हालांकि वेस्टइंडीज के सामने 498 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य है. लेकिन ब्रैथवेट की शतकीय पारी से कुछ उम्मीदें जरूर बंध गई हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 182 रन बनाकर घोषित की.
लाबुशेन फिर जड़ा शतक
तीसरे दिन का जब खेल समाप्त हुआ तो मार्नस लाबुशेन 3 रन पर नाबाद थे. चौथे दिन उन्होंने नाबाद बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ पारी को आगे बढ़ाया. वॉर्नर 48 रन बनाकर आउट हुए. जबकि लाबुशेन मैच की दूसरी पारी में शतक लगाने में सफल हुए. उन्होंने 104 रन की नाबाद पारी खेली. इससे पहले उन्होंने पहली इनिंग्स में 204 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ 20 रन पर नाबाद लौटे. कंगारू टीम ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 182 बनाकर घोषित की. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 315 रन की बढ़त मिली थी. विंडीज ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाए थे. इस तरह कंगारू टीम ने वेस्टइंडीज को 498 रन लक्ष्य दिया.
ब्रैथवेट का संघर्षपूर्ण शतक
जीत के लिए 498 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियन टीम की शुरुआत अच्छी रही. पहले विकेट के लिए तेजनारयण चंद्रपॉल और क्रेग ब्रैथवेट ने 116 रन की साझेदारी की. तेजनाराणय 45 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर में शमराह ब्रूक्स और जर्मेन ब्लैकवुड बड़ी पारी नहीं खेल पाए. बूक्स 11 तो ब्लैकवुड 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान ब्रैथवेट एक छोर पर डटे रहे. वह कप्तानी पारी खेलते हुए 166 गेंद पर 101 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं, दूसरे छोर पर काइल मेयर्स बगैर खाता खोले डटे हैं. मैच के अंतिम दिन अगर ब्रैथवेट पूरे दिन बल्लेबाजी करते हैं तो फिर मुकाबले के रोमांचक होने की उम्मीद है. मेयर्स भी साबित कर चुके हैं कि वह दूसरी पारी के बड़े खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें:
PAK vs ENG Test: तीसरे दिन पाकिस्तान ने बनाए 499 रन, कप्तान बाबर आजम ने लगाया शतक