IND vs WI: पहले भारत और अब वेस्टइंडीज ने तोड़ा गाबा का 'घमंड', टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ ऐसा
IND vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज़ ने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर टेस्ट हराया. मुकाबले के ज़रिए वेस्टइंडीज़ ने गाबा का घमंड तोड़ा, जैसे इंडिया ने 2021 में किया था.
IND vs WI 2nd Test, Gabba: वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर टेस्ट हराया. इस मुकाबले के ज़रिए वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया में 27 साल बाद टेस्ट जीता. ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 216 रनों का टारगेट रखने वाली वेस्टइंडीज़ ने कंगारू टीम को 207 रनों पर ऑलआउट कर 8 रनों से मुकाबला अपने नाम किया. ये वही गाबा का मैदान है जहां पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2021 में हराकर उसका घमंड तोड़ा था. वहीं हार के साथ ऑस्ट्रेलिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.
ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराकर इंडिया बीते तीन दशकों में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी थी. अब वेस्टइंडीज़ ने भारत की राह पर चलते हुए ऑस्ट्रेलिया को गाबा में शिकस्त दे दी. वेस्टइंडीज़ के लिए मुकाबला जीतना इतना आसान नहीं था. वेस्टइंडीज़ से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को अपने घर पर टेस्ट में 3-0 से क्लीन स्पीव किया था.
पहली बार डे-नाइट टेस्ट हारी ऑस्ट्रेलिया
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ गाबा में मिली हार के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पहला डे-नाइट टेस्ट गंवाने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट इतिहास में कभी भी डे-नाइट मुकाबला नहीं गंवाया था.
शमर जोसेफ वेस्टइंडीज़ के लिए बने हीरो
इस सीरीज़ के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने शमर जोसेफ ने वेस्टइंडीज़ को मुकाबला जिताने में अहम योगदान दिया. उन्होंने कुल 8 विकेट लिए. पहली पारी में शमर के हाथ 1 सफलता लगी. फिर दूसरी पारी में बॉलिंग करने से पहले शमर बैटिंग के दौरान चोटिल हो गए. मिचेल स्टार्क तेज़ यॉर्कर से शमर के पैर के अंगूठे में चोट लगी. फिर चोटिल अंगूठे के साथ मैदान पर बॉलिंग के लिए उतरे शमर ने 11.5 ओवर में 68 रन देकर 7 विकेट झटके. शमर ने सीरीज़ के दोनों मुकाबलों में 13 विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज़' के खिताब से नवाज़ा गया.
ये भी पढ़ें...
Watch: क्रिकेट के मैदान पर घटी अनोखी घटना, पिच पर नजर आए 3 बल्लेबाज; वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी