AUS vs WI 2nd test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में तीन पूरे हो चुके हैं और अब तक वेस्टइंडीज़ काफी कमज़ोर स्थिति में दिखाई दे रही है. वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 459 रनों की दरकार है. वेस्टइंडीज़ तीसरा दिन खत्म होने तक 4 विकेट गंवा चुकी है. इसमे तीन विकेट ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड ने अपने नाम किए हैं. स्कॉट अपने एक ही ओवर में वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट गए. 


तोड़ी वेस्टइंडीज़ की कमर


ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड ने वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी. उन्होंने अपने एक मेडन ओवर में तीन बल्लेबाज़ों को चलता किया. इसका वीडियो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो सबसे पहले वेस्टइंडीज़ के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को कीपर कैच के ज़रिए पवेलियन भेजते हैं.


इसके बाद वो शमर ब्रूक्स को एलबीडबल्यू के ज़रिए आउट करते हैं. वो ब्रूक्स को उनकी पारी की दूसरी गेंद पर अपना शिकार बना लेते हैं. फिर वो जर्मेन ब्लैकवुड को तीसरी गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन की रहा दिखाते हैं. इस तरह से वो अपने मेडन ओवर में तीन विकेट हासिल करते हैं. 






 


मज़बूत दिख रही ऑस्ट्रेलिया


मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया काफी मज़बूत दिख रही है. ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतने के लिए 6 विकटों की दरकार है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी से शानदार लय में दिखाई दी. टीम ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकासान पर 511 रन बनाकर पारी धोषित की. इसमें ट्रेविस हेड ने 175 और लाबुशेन ने 163 रनों की पारी खेली. 


वेस्टइंडीज़ अपनी पहली पारी में महज़ 214 रन ही बना सकी. फिर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 199 रन बनाए और फिर पारी डिक्लेयर कर दी थी. अब वेस्टइंडीज़ का यह मैच जीतना लगभग नामुमकिन दिखाई दे रहा है. 


ये भी पढे़ं...


FIFA WC 2022: ब्राज़ील को लगा बिल्ली का श्राप? क्वार्टरफाइल में हार के बाद फैंस ने लिया आड़े हाथ