AUS vs WI 2nd Test Day 2 Highlights: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बड़ा ही बोल्ड फैसला लिया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बिना बढ़त हासिल किए पारी घोषित कर दी और मेहमान वेस्टइंडीज़ को दूसरी के लिए आमंत्रित कर दिया. कमिंस के इस फैसले ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया. पारी घोषित करते वक़्त ऑस्ट्रेलिया मेहमान वेस्टइंडीज़ से 22 रन पीछे थी.


मुकाबले में वेस्टइंडीज़ ने पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 311/10 रन बनाए थे. जवाब में अपनी पहली पारी के लिए बैटिंग पर उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 289/9 रनों के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले के दूसरे ही दिन वेस्टइंडीज़ को ऑलआउट किया था और फिर उसी दिन उन्होंने पारी घोषित कर वेस्टइंडीज़ दूसरी पारी के लिए मैदान पर बुला लिया. दिन खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बैटिंग कर रही वेस्टइंडीज़ ने 13/1 बोर्ड पर लगाकर 35 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 


दूसरे दिन पहली पारी के लिए बैटिंग पर उतरी ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी. कंगारू टीम ने 24 रनों पर 4 और 54 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. यानी, 54 रन के स्कोर पर आधी ऑस्ट्रेलिया टीम पवेलियन लौट चुकी थी. लेकिन इस दौरान ओपनिंग पर उतरे उस्मान ख्वाजा टिके हुए थे. 


5 विकेट गिर जाने के बाद ख्वाजा ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया को काफी राहत मिली. दोनों की पनपती हुई साझेदारी का अंत 28वें ओवर में एलेक्स कैरी के विकेट से हुआ, जब टीम का स्कोर 150 रन पर पहुंच गया था. कैरी ने 49 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अगला यानी सातवां विकेट 161 रनों के स्कोर पर मिचेल स्टार्क के रूप में गंवा दिया.


फिर ख्वाजा ने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 81 रन जोड़े. ख्वाजा और कप्तान कमिंस की साझेदारी 48वें ओवर में खत्म हुई जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 242 रन हो गया था. इस दौरान ओपनर उस्मान ख्वाजा का विकेट गिरा, जिन्होंने 131 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 75 रन स्कोर किए. 


फिर टीम को 9वां झटका नाथन लियोन के रूप में 289 के स्कोर लगा. लियोन के विकेट के बाद दूसरे छोर पर मौजूद कप्तान पैट कमिंस ने पारी घोषित करने का एलान कर दिया. इस दौरान कमिंस 73 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 64* रन बनाकर नाबाद रहे. 


 


ये भी पढ़ें...


IND Vs ENG: रवींद्र जडेजा से बेस्ट फिलहाल और कोई नहीं, 5 साल में बल्ले से बरपाया है कहर