AUS vs WI: 7 विकेट लेने वाले शमर जोसेफ को नहीं थी टूटे अंगूठे की फिक्र, कप्तान से आखिरी विकेट तक किया था बॉलिंग करने का 'वादा'
Shamar Joseph: मैच के बाद शमर जोसेफ ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने कप्तान से कहा था कि वो चोटिल अंगूठे की फ्रिक किए बगैर आखिरी विकेट तक बॉलिंग करेंगे.
Shamar Joseph Statement: वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर पूरे 27 साल बाद टेस्ट हराया. वेस्टइंडीज़ के लिए पेसर शमर जोसेफ जीत के हीरो रहे, जिन्होंने अपनी चोट की परवाह किए बगैर मुकाबले में आखिर तक बॉलिंग की और 7 विकेट झटके. शमर ने मैच के बाद बताया कि उन्होंने कप्तान से कह दिया था कि वो आखिर तक इस बात की परवाह किए बगैर बॉलिंग करेंगे कि उनका अंगूठा कैसा है.
बैटिंग के दौरान अगूठे में लगी थी चोट
बता दें कि शमर दूसरी पारी में बैटिंग के दौरान चोटिल हुए थे. 11वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे शमर के पैर के अंगूठे में मिचेल स्टार्क की यॉर्कर से चोट लगी थी. गेंद लगने के बाद 3 रनों पर बैटिंग कर रहे शमर रिटायर आउट हो गए थे. चोट लगने के बाद ये उम्मीद बहुत ही कम थी कि वो बॉलिंग के लिए मैदान पर वापस आएंगे. लेकिन मैदान पर आने के बाद शमर ने कप्तान से वादा कर दिया था कि चाहें कुछ भी हो जाए वो आखिरी विकेट गिरने तक बॉलिंग करेंगे.
कप्तान से किया था 'वादा', मैच के बाद किया खुलासा
मैच के बाद शमर ने कहा, "यह मुश्किल है लेकिन मैं उतना नहीं थका हूं, क्योंकि मैं अपनी टीम के लिए ये करना चाहता था. मैंने अपने कप्तान से कहा कि मैं लास्ट विकेट गिरने तक बॉलिंग करूंगा. इससे फर्क नहीं पड़ता कि मेरा अंगूठा कैसा है, मैं ठीक हूं, मैंने उनके लिए किया और मुझे खुशी है कि अब उन्हें मुझ पर गर्व है."
शमर ने इस बात भी खुलासा कि वो मैदान पर वापस नहीं आने वाले थे. वेस्टइंडीज़ के पेसर ने कहा, "सपोर्ट के लिए मेरे टीममेट्स को शॉटआउट. मैं आज मैदान पर भी नहीं आने वाला था. लेकिन डॉक्टर का शुक्रिया, उन्होंने मेरे अंगूठे के साथ कुछ किया.
कुल 8 विकेट लेकर बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
शमर जोसेफ ने मुकाबले में कुल 8 विकेट झटके. पहली पारी में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 1 विकेट लिया. इसके अलावा दूसरी पारी में बॉलिंग करते हुए शमर ने 7 ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स को अपना शिकार बनाया. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया.
ये भी पढ़ें...