AUS vs WI 3rd T20I Full Match Highlights: वेस्टइंडीज़ ने तीन मैचों की सीरीज़ के आखिरी टी20 में ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर 37 रनों से हरा दिया. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज़ ने 20 ओवर में 220/6 रन बोर्ड पर लगाए. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 183/5 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज़ के लिए रोमारियो शेफर्ड और रोस्टन चेस ने 2-2 विकेट झटके. 


तीसरा टी20 गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया शुरुआती दो मुकाबले जीत सीरीज़ अपने नाम कर चुकी थी. वहीं तीसरे टी20 की बात करें तो वेस्टइंडीज़ को जिताने में आंद्र रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड ने अहम भूमिका अदा की. रसेल ने बैटिंग करते हुए 29 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए. इसके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने 40 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 67* रन स्कोर किए थे. दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 139 (67 गेंद) रनों की साझेदारी की थी. 


अच्छी शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया मुकाबला 


221 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर और कप्तान मिचेल मार्श ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 68 (39 गेंद) रनों की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट 7वें ओवर में मिचेल मार्श के रूप में खोया, जो 13 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे.


फिर बैटिंग के लिए उतरे एरॉन हार्डी ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 46 (36 गेंद) रनों की पार्टनरशिप की. ये साझेदारी 13वें ओवर में हॉर्डी के विकेट से टूटी, जो 16 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 16 रन स्कोर कर पवेलियन लौटे. फिर टीम को अगला बड़ा झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा, जो शतक की ओर बढ़ रहे थे. 14वें ओवर में शानदार पारी खेल रहे वॉर्नर 49 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर आउट हो गए और यहां से ऑस्ट्रेलिया की जीत हार में तब्दील होना शुरू हो गई. 


फिर 14वें ही ओवर में कंगारू टीम ने चौथा विकेट भी खो दिया. इस बार जोश इंग्लिस 3 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए. फिर कुछ देर बाद 18वें ओर में ग्लेन मैक्सवेल 14 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टिम डेविड और मैथ्यू वेड अंत तक क्रीज़ पर मौजूद रहे, लेकिन टीम को जीत की लाइन के पार नहीं ला सके. डेविड ने 19 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 41* और वेड ने 7 गेंदों में 7* रन बनाए. 


 


ये भी पढे़ं...


IND Vs ENG: डेब्यू से पहले देवदत्त पडिक्कल का छलका दर्द, इस वजह से कम हुआ 10 किलो वजन