AUS Vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की मानें तो टीम के सात दिग्गज खिलाड़ी वेस्टइंडीज का दौरा करने के इच्छुक नहीं हैं. बायो बबल में आने वाले परेशानियों की वजह से 23 सदस्यों की टीम में सिलेक्ट हुए 7 दिग्गज खिलाड़ी दौरे से अपना नाम वापस लेना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलियाई के स्टार स्पिनर एश्टन एगर ने हालांकि खिलाड़ियों के इस कदम को हैरानी वाली बात नहीं बताया है.
इन सात खिलाड़ियों में पैट कमिंस, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, केन रिचर्डसन और झाई रिचर्डसन शामिल हैं. ये खिलाड़ी पिछले कई महीनों में विभिन्न टूर्नामेंट के लिए बायो बबल में रहे हैं.
एगर का मानना है कि बायो बबल में खिलाड़ियों के ऊपर पड़ने वाले मानसिक प्रभाव को समझना आसान नहीं है. एगर ने कहा, "ये खिलाड़ी लंबे समय से बाहर रहे हैं और जब तक आप स्वयं को उनकी जगह नहीं रखते, तब तक आप यह नहीं समझ सकते कि इसका कितना मानसिक प्रभाव पड़ता है. इसमें हैरानी वाली बात नहीं है, क्योंकि महामारी के दौरान खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए खेल से आराम लेना उचित है."
बायो बबल से चाहिए होता है ब्रेक
आस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट, 14 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले एगर ने कहा कि इस पर विचार करने की जरूरत है, क्योंकि खिलाड़ी लगातार दौरा कर रहे हैं और बायो बबल में रह रहे हैं.
एगर ने आगे कहा, "उस समय उनकी बहुत अच्छी देखभाल की जाती थी, लेकिन उनके करियर की लंबी उम्र और उनके स्वास्थ्य के लिए, हमें उनकी देखभाल करने की आवश्यकता है. और कभी-कभी उन्हें ब्रेक लेना पड़ता है, और यही हो रहा है. ये लोग बहुत लंबे समय से बाहर हैं और जब तक आप वास्तव में खुद को उनके साथ नहीं देखते, तब तक यह कल्पना करना कठिन होगा कि यह आप पर कितना मानसिक प्रभाव डालता है."
बता दें कि आईपीएल के बाद भी कमिंस, स्मिथ, वार्नर और मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों को घर पहुंचने में करीब एक महीना लग गया. कोरोना वायरस की वजह से लागू सख्त प्रोटोकॉल ने खिलाड़ियों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ा रखी हैं.
IND Vs NZ: आंकड़ों में न्यूजीलैंड पर भारी है टीम इंडिया, विदेश में शानदार रहा है प्रदर्शन