AUS vs WI 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया एडिलेड टेस्ट ढाई दिन भी नहीं चल पाया. तीसरे दिन के पहले सेशन में ही इस मुकाबले का नतीजा आ गया. वैसे तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ही वेस्टइंडीज हार के कगार पर पहुंच गई थी. लेकिन जो काम अधूरा रह गया था उसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने तीसरे दिन के शुरुआती कुछ ओवरों में ही खत्म कर दिया.
इस मुकाबले की पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम 188 रन पर ढेर हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने यहां 283 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 95 रन की बढ़त ली. बाद में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 120 रन पर ही सिमट गई. यहां ऑस्ट्रेलिया को 26 रन का लक्ष्य मिला जो उसने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया.
डेब्यू टेस्ट में शमार जोसफ के 5 विकेट
मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जोश हेजलवुड और पैट कमिंस के 4-4 विकटों की बदौलत वेस्टइंडीज केवल 188 पर सिमट गई थी. इसी दिन ऑस्ट्रेलिया ने भी स्टम्प्स तक 59 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो वेस्टइंडीज ने अच्छी वापसी की. शमार जोसफ के 5 विकटों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम भी विशाल लीड नहीं ले सकी और 283 पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने लाजवाब शतक (119) जमाया.
हेजलवुड का कहर
यहां तक तो मुकाबला अच्छी टक्कर वाला रहा लेकिन दूसरी पारी में वेस्टइंडीज का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज टीम महज 73 रन पर ही 6 विकेट गंवा बैठी थी. बचे हुए चार विकेट तीसरे दिन की शुरुआत में ही गिर गए. विंडीज की दूसरी पारी में किर्क मैकैंजी (26) और जस्टीन ग्रीव्स (24) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. मेहमान टीम इस पारी में महज 120 रन बना सकी. यहां जोश हेजलवुड ने 5 विकेट झटके.
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 26 रन का लक्ष्य मिला, जिसे आसानी से हासिल कर लिया गया. हालांकि इस दौरान उस्मान ख्वाजा बुरी तरह चोटिल हुए और रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. इस तरह दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की लीड बना ली है.
यह भी पढ़ें...
Photos: टी20 क्रिकेट में कितनी बार टीम इंडिया के मुकाबले रहे टाई? जानें कब-कब खेले गए सुपर ओवर