T20 WC 2021: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) में ऑस्ट्रेलिया (AUS) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज (WI) को 8 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने 89 रनों का नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 158 रनों का टारगेट दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें प्रबल हो गई हैं. हालांकि इसका फैसला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मैच के बाद हो जाएगा. अगर साउथ अफ्रीका की टीम हारी, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि साउथ अफ्रीका जीती, तो रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल का फैसला होगा. 


ऑस्ट्रेलियाई टीम का शानदार प्रदर्शन


158 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही और टीम ने 30 रनों तक कोई विकेट नहीं गंवाया. हालांकि कप्तान आरोन फिंच को अकील हुसैन ने 9 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मिशेल मार्श ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. हालांकि मुसलमान 53 रनों के निजी स्कोर पर जेसन होल्डर का शिकार हो गए. दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर ने 56 गेंदों में नौ चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 89 रनों की पारी खेली.


फ्लॉप रहे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज 


वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्रिस गेल 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनके बाद बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन केवल 4 रनों का योगदान दे सके. रोस्टन चेज अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद एविन लुइस और शिमरन हेटमायर ने मिलकर पारी को संभाला. हालांकि लुइस इस 29 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद हेटमायर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ड्वेन ब्रावो ने 10 रन बनाए और आंद्रे रसेल 18 रन बनाकर नॉट आउट रहे. कप्तान किरॉन पोलार्ड ने 31 गेंदों में सर्वाधिक 44 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और एडम जंपा ने एक-एक विकेट हासिल किया.


यह भी पढ़ेंः AFG vs NZ: अफगानिस्तान की जीत के लिए भारत के करोड़ों फैंस कर रहे दुआएं, राशिद खान बोले- चिंता मत करो


Women’s Big Bash League: बिग बैश लीग में हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स की तूफानी फिफ्टी से मेलबर्न को मिली जीत