Watch: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बल्लेबाज़ी के साथ फील्डिंग करते दिखे लाबुशेन, दिलचस्प वीडियो वायरल
Australia vs West Indies: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में मार्नस लाबुशेन बल्लेबाज़ी के साथ-साथ फील्डिंग करते हुए दिखाई दिए.
Australia vs West Indies Test: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद वेस्टइंडीज़ टीम अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही है. आज इस टेस्ट का पहला दिन है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. ओपनिंग पर आए डेविड वॉर्नर (5) ने 3.5 ओवरों में ही पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए मार्नस लाबुशेन ने शानदार शतक लगाया और वो अभी भी क्रीज़ पर मौजूद हैं. इस टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसा दिलचस्प वाक़या पेश आया, जिसे देख सभी हैरान हो गए.
बल्लेबाज़ी के साथ की फाल्डिंग
शतकीय पारी खेलकर क्रीज़ पर मौजूद मार्नस लाबुशेन ने बीच मैच में कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देख सभी चक्कर में पड़ गए. दरअसल, सोशल मीडिया पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े मार्नस लाबुशेन गेंद उठाकर गेंदबाज़ को देते हुए यानी फील्डिंग करते हुए दिखाई दिए
गेंद पिच के बाहर की तरफ से जा रही थी. उसी बीच मार्नस ने गेंद को पहले तो अपने बल्ले से रोका, फिर उन्होंने गेंद को हाथ से उठाकर गेंदबाज़ को दे दिया. मार्नस का इस तरह से बल्लेबाज़ी के साथ-साथ फील्डिंग में योगदान देना लोगों का काफी मज़ाकिया लगा.
Marnus out here proving you can bat and field at the same time #AUSvWI pic.twitter.com/b7i9xslOyH
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 30, 2022
अच्छी रही टीम की शुरुआत
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार लय में दिखी. ओपनिंग पर डेविड वॉर्नर के अलावा ओपनिंग पर आए उस्मान ख्वाजा 65 रनों की पारी खेलकर पवेलिय लौटे. इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ क्रीज़ पर मौजूद है. स्मिथ अपनी अर्धशतक पूरा कर चुके हैं.
कमज़ोर रहे वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़
वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ कंगारुओं के सामने नाकाम दिखाई दिए. अभी तक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो विकेट खोए हैं. इसमें जेडेन सील्स और काइल मेयर्स ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें...