AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) शानदार लय में दिख रहे हैं. उन्होंने इस मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा, फिर दूसरी पारी में शतक लगाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मार्नस टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले 8वें बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने पहली पारी में 204 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 104* जड़े थे. आइए जानते हैं अब तक कौन से बल्लेबाज़ ऐसा कर चुके हैं.
1 डौग वाल्टर्स
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डौग वाल्टर्स ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ऐसा कारनामा किया था. उन्होंने 1969 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए एक मैच की पहली पारी में 242 और दूसरी पारी में 103 रन बनाए थे.
2 सुनील गावस्कर
पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर इस लिस्ट में नंबर दो पर मौजूद हैं. उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच की पहली पारी में 124 और दूसरी पारी में 220 रनों की पारी खेली थी.
3 लॉरेंस रोवे
वेस्टइंडीज़ के पूर्व बल्लेबाज़ लॉरेंस रोवे ने 1972 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच की पहली पारी में 214 और दूसरी पारी में 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
4 ग्रेग चैपल
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने 1974 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच की पहली पारी में 247* और दूसरी पारी में 133 रनों की पारी खेली थी.
5 ग्रेग चैपल
पूर्व इंग्लिश कप्तान ग्रेग चैपल 1990 में भारत के खिलाफ खेलते हुए एक टेस्ट मैच की पहली पारी में 333 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 123 रन बनाए थे.
6 ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. लारा ने 2001 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच की पहली पारी में 221 और दूसरी पारी में 130 रन बनाए थे.
7 कुमार संगकारा
श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज़ कुमार संगकारा संगाकार ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच की पहली पारी में 319 और दूसरी पारी में 105 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें...
PAK vs ENG: पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में लगा तीसरा शतक, बाबर आजम का दमदार प्रदर्शन