AUS vs WI: वेस्ट इंडीज़ टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई है. इस दौरे में दोनों टीमों को 2 मैचों की टी20 सीरीज़ और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. टी20 सीरीज़ खत्म हो गई है. लगातार दूसरा टी20 जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज़ को अपने नाम कर लिया है. दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने 31 रनों से जीत हासिल की. इस मैच को ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया था.


इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बोर्ड पर लगाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने 41 गेंदों में 10 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 से ज़्यादा का रहा. इसके अलावा टिम डेविड ने 20 गेंदों पर 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 42 रनों की आक्रमक पारी खेली. वहीं, कप्तान फिंच 15, स्टीव स्मिथ 17 और विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड 16 रन बनाने में कामयाब रहे. इसके अलावा कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.


स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज़ टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 147 बनाने में ही कामयाब हो पाई. वेस्ट इंडीज़ की तरफ से जॉनसन चार्ल्स सर्वाधिक 29 रन बनाकर में कामयाब रहे. इसके अलावा ब्रैंडन किंग 23, अकील हुसैन 25, रोवमेन पॉवेल 18, जेसन होल्डर 16, ओडीन स्मिथ 4, अल्ज़ारी जोसफ 11, यानिक कराइया 2* और कप्तान निकोलस पूरन सिर्फ 2 रन बनाने में कामयाब रहे.


ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए मिचेल स्टार्क ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा पेट कमिंस ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं, कैमरन ग्रीन और एडम ज़ैम्पा के हाथ 1-1 सफलता लगी.


 


ये भी पढ़ें: 


Watch: भारत और पाकिस्तान मैच के लिए कैसे तैयार हो रहा है मेलबर्न क्रिकेट गाउंड, देखें शानदार वीडियो


AUS vs WI: मिचेल स्टार्क ने फॉलो थ्रू में पकड़ा कमाल का कैच, बल्लेबाज को भी नहीं हुआ यकीन, देखें वीडियो