Aus vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा. आज होने वाले मैच में चोटिल एरोन फिंच की जगह एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान होंगे. वहीं इंजरी के चलते टी20 सीरीज से बाहर रहने के बाद कप्तान किरोन पोलार्ड ने वापसी की है. वो इस सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे.


क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सोमवार को कहा कि फिंच के दाहिने घुटने में दोनों ही टीमों के बीच शुक्रवार को खेले गए पांचवे टी20 मैच के दौरान चोट लग गई थी. वनडे सीरीज के आगे के मैचों में उनकी फिटनेस का आकलन आने वाले दिनों में किया जाएगा. कैरी इससे पहले एडीलेड स्ट्राइकर्स, साउथ ऑस्ट्रेलिया रेडबैक्स और ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी कर चुके हैं. सीरीज का दूसरा वनडे गुरूवार को खेला जायेगा. दोनों टीमों के बीच तीनों वनडे मुकाबले बारबाडोस में खेले जाएंगे.


पोलार्ड होंगे वेस्टइंडीज टीम के कप्तान 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंजरी की वजह से टी20 सीरीज से बाहर रहने के बाद कप्तान किरोन पोलार्ड ने वापसी की है. वो वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे. सलामी बल्लेबाज शाई होप को टीम का उप कप्तान बनाया गया है. 


टी20 सीरीज में हिस्सा लेने वाले कई खिलाड़ियों को रेस्ट दे दिया गया है. क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और आंद्रे रसेल जैसे प्लेयर वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेस और शाई होप को मौका दिया गया है. इसके अलावा फेबियन एलेन और एविन लुईस को टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने का ईनाम मिला है. दोनों ही ही खिलाड़ियों को वनडे टीम में भी शामिल किया गया है. शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरन भी इस फॉर्मेट में टीम का हिस्सा हैं.


वेस्टइंडीज के लिए बेहद अहम है ये सीरीज 


वेस्टइंडीज के लिए इस वनडे सीरीज में जीत काफी अहम है. आईसीसी वनडे रैंकिंग में वो इस वक़्त 8वें पायदान पर हैं. 2023 वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करने के लिए उन्हें अपनी रैंकिंग में सुधार करना होगा.  


इस से पहले टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से बुरी तरह हरा दिया था.


वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम- किरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (उप कप्तान), एविन लुईस, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, फेबियन एलेन, जेसन मोहम्मद, एंडरसन फिलिप, रोमारियो शेफर्ड और शेल्डन कॉट्रेल.


यह भी पढ़ें