Kyle Mayers Six Viral: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मुकाबला क्वींसलैंड में खेला गया जिसमें मेजबान टीम ने तीन विकेट से जीत हासिल की. वेस्टइंडीज की टीम ने मैच को काफी रोमांचक बनाया, लेकिन जीत नहीं हासिल कर पाए। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज काइल मेयर्स ने एक ऐसा छक्का लगाया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. मेयर्स ने कैमरून ग्रीन के खिलाफ कवर्स के ऊपर से ऐसा छक्का लगाया जिसे देखने के बाद आप यकीन नहीं कर पाएंगे.
पारी के चौथे ओवर में मेयर्स ने ग्रीन की गेंद पर कवर्स के ऊपर से 105 मीटर लंबा छक्का लगा दिया. इस छक्के का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और मेयर्स की तारीफ की है. मेयर्स का यह शॉट वाकई में अविश्वसनीय है. उन्होंने अपनी टीम की तरफ से सबसे अधिक 39 रनों का योगदान दिया था. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाए थे.
स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 58 के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज की पकड़ मैच पर मजबूत हो गई है, लेकिन आरोन फिंच और मैथ्यू वेड ने कंगारू टीम की वापसी कराई. फिंच ने 53 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली थी और अपने करियर का 18वां अर्धशतक लगाया था. वेड ने 29 गेंदों में नाबाद 39 रनों की पारी खेली थी. आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी.
शेल्डन कोट्रेल की पहली गेंद पर चौका लगा, लेकिन अगली गेंद पर ही वेड का कैच छूटा. इसके बाद मिचेल स्टार्क का भी कैच छोड़ा गया. इन दो कैचों के छूटने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया.
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: अक्षर पटेल को एक ओवर देने के सवाल पर भड़के राहुल द्रविड़, दिया मुंहतोड़ जवाब