AUS vs WI: मिचेल स्टार्क बोले- पूर्व कोच जस्टिन लैंगर के साथ मेरे अच्छे संबंध
Australia vs West Indies: स्टार्क ने पूर्व कोच जस्टिन लैंगर को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि लैंगर के साथ उनके अच्छे संबंध हैं. उनके कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया ने बीते साल टी20 विश्व कप जीता था.
Australia vs West Indies Test Series: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने हाल ही में टीम के कुछ खिलाड़ियों को कायर कहा था. उन्होंने उन खिलाड़ियों को कायर कहा जिन्होंने लैंगर के कोच रहते उन्हें पद से हटाने के लिए साजिश रची. गुपचुप रूप से उनके विरुद्ध मीडिया में बयान दिए. बीते साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद लैंगर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 6 महीने का विस्तार देने की बात कही थी जिससे वह राजी नहीं थे. इसके बाद उन्हें कोच पद से हटा दिया गया था. वहीं अब टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने लैंगर को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि पूर्व कोच के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं.
लैंगर से मेरे बहुत अच्छे संबंध
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक, शनिवार को बातचीत के दौरान तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा, पूर्व कोच जस्टिन लैंगर के साथ मेरे बहुत ही मधुर संबंध हैं. टी20 विश्व कप के बाद हमने एक दूसरे से मैसेज के जरिए बात की है. जब उनसे यह कहा गया कि लैंगर पहले टेस्ट में पर्थ में होंगे तो शोर उठ सकता है. इस सवाल जवाब में उन्होंने कहा, मैं लैंगर के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी सहज हूं. लैंगर कॉमेंट्री टीम में हैं. हम उन्हें क्रिकेट के पूरे सीजन मैदान पर देखेंगे.
घरेलू मैदान पर उतर सकते हैं स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. पर्थ मिचेल स्टार्क का होम टाउन है. उन्हें उम्मीद है कि वह अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेंगे. उन्होंने कहा, पर्थ में हमेशा काफी भीड़ रहती है. उम्मीद है जनता समर्थन करेगी. टेस्ट क्रिकेट उनके लिए मायने रखता है.
300 विकेट का आंकड़ा छू सकते हैं स्टार्क
स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 287 विकेट झटके हैं. क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देकर 6 विकेट रहा है. उन्हें 300 का आंकड़ा छूने के लिए 13 विकेट की दरकरार है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ और एडिलेड में टेस्ट मैच खेले जाएंगे. अगर स्टार्क दोनों मुकाबलों में खेलते हैं तो वह तीन सौ टेस्ट विकेट का आंकड़ा छू सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ 2nd ODI: ऑकलैंड की हार भारतीय गेंदबाज़ों के लिए बनी मुश्किल, अगले मैच में होंगे ऐसे बदलाव!