Ricky Ponting Health Update: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पॉन्टिंग को दिल में कुछ तकलीफ हुई है. इसके बाद उन्हें अस्पाताल ले जाया गया था. हालांकि पॉन्टिंग के फैंस लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, यह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज अस्पताल से अपना इलाज कराकर मैदान पर वापस लौट आए हैं.
पॉन्टिंग ने दी अपनी हेल्थ अपडेट
चेस्ट पेन की शिकायत के बाद अस्पताल पहुंचे रिकी पॉन्टिंग अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. वह फिर से कमेंट्री पैनल में जुड़ गए हैं. पॉन्टिंग ने यहां खुद अपना स्वास्थ्य का हाल बताते हुए कहा कि ‘मैने जस्टिन लैंगर को अपने चेस्ट पेन की बारे में बताया था जो उस समय मेरे साथ कमेंट्री कर रहे थे. अगले 10-15 मिनट के बाद मैं अस्पताल में था जहां मुझे मेरे अनुसार बेस्ट ट्रीटमेंट मिला’.
आपको बता दें कि शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग को कमेंट्री के दौरान टेस्ट पेन हुई थी. पॉन्टिंग को इसके बाद तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अब पॉन्टिंग की तबियत पूरी तरह से ठीक है और वह कमेंट्री पैनल में फिर से वापस लौट आए हैं. पॉन्टिंग ऑस्ट्रेलिया के सबसे महान बल्लेबाज माने जाते हैं उन्होंने अपने करियर में 71 सेंचुरी जड़ी है.
लाबुशेन और स्मिथ ने जड़ा दोहरा शतक
गौरतलब है वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने दोहरा शतक जड़ा. इसमें मार्नस लाबुशेन ने 204 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 20 चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं, स्टीव स्मिथ 200 रनों पर नाबाद रहे. उनकी इस पारी में कुल 16 चौके शामिल रहे. दोनों ही बल्लेबाज़ शानदार लय में दिखे थे. इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 99 और उस्मान ख्वाज़ा ने 65 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: