Australia vs West Indies: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 8 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई. ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी. वेस्टइंडीज के लिए शमार जोसेफ ने शानदार बॉलिंग की. वे अपने परफॉर्मेंस के दम पर छा गए हैं. जोसेफ को अच्छे परफॉर्मेंस की वजह से एक साथ दो अवॉर्ड मिले. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' और 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
वेस्टइंडीज ने ब्रिस्बेन के द गाबा में खेले गए मुकाबले में 8 रनों से जीत हासिल की. जोसेफ ने इस मुकाबले की दूसरी पारी में 7 विकेट लिए थे. उन्होंने पहली पारी में भी एक विकेट लिया था. शमार जोसेफ ने इस सीरीज के दो मैचों में कुल 13 विकेट लिए. उन्होंने 225 रन दिए. जोसेफ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. जोश हेजलवुड 14 विकेट के साथ टॉप पर रहे. जोसेफ को खतरनाक बॉलिंग की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने दूसरे मुकाबले में चोटिल होने के बावजूद शानदार बॉलिंग की और ऑस्ट्रेलिया की हार का कारण बने.
ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद टीम ने दूसरा मैच 8 रनों से जीत लिया. दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 311 रन बनाए थे. इसके बाद टीम 193 रन बनाकर दूसरी पारी में ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान के साथ 289 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. इसके बाद टीम दूसरी पारी में 207 रन ही बना सकी. इस तरह वेस्टइंडीज ने यह मैच जीत लिया.
बता दें कि जोसेफ की यह डेब्यू टेस्ट सीरीज थी. उनका डोमेस्टिक क्रिकेट में रिकॉर्ड अच्छा रहा है. शमार जोसेफ ने लिस्ट ए के 2 मैच खेले हैं. वहीं फर्स्ट क्लास में 6 मैच खेले हैं. इस दौरान 26 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें : AUS vs WI: शमार जोसेफ ने अंगूठातोड़ यॉर्कर का कंगारुओं से लिया बदला, गाबा में ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल