AUS vs WI: स्टीव स्मिथ ने पर्थ टेस्ट में जड़ा दोहरा शतक, डॉन ब्रेडमैन के इस रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंचे
Australia vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने डॉन ब्रेडमैन के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. उन्होंने मैच की पहली पारी में नाबाद 200 रन बनाए.
Steve Smith Equals Don Bradman record: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. इस मैच में कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार दोहरा शतक जड़ा. अपनी इस शतकीय पारी के चलते उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रेडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अब वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक लगा चुके हैं. उन्होंने यह उपलब्धि अपने 88वें टेस्ट में हासिल की. स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से 14वें नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में वह 200 रन बनाकर नाबाद रहे.
ब्रेडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी
स्टीव स्मिथ ने जैसे ही शतक पूरा किया तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. ब्रेडमैन ने 52 टेस्ट मैचों में 29 शतक लगाए थे. जबकि स्मिथ अपने टेस्ट करियर का 88वां मुकाबला खेल रहे हैं. अब स्मिथ की निगाह मैथ्यू हेडन और शिवनाराण चंद्रपॉल के 30 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी पर होगी. वैसे ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू हेडन 30, स्टीव वॉ 32 और रिकी पॉन्टिंग ने 41 टेस्ट शतक लगाए हैं. अगर टेस्ट क्रिकेट में ओवर ऑल सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड को देखा जाए तो यह कीर्तिमान भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 598/4 पर घोषित की पारी
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 598 रन बनाकर घोषित कर दी. कंगारू टीम की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 204 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 20 चौके और एक छक्का लगाया. जबकि स्टीव स्मिथ 200 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 311 गेंद पर 17 चौकों के जरिए यह पारी खेली. इन दोनों अलावा ट्रेविस हेड 99 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, टेस्ट मैच के पहले दिन डेविड वॉर्नर ने 5 और उस्मान ख्वाजा ने 65 रन बनाए थे.
PAK vs ENG: पाकिस्तान ही नहीं भारत दौरे पर भी अक्सर बीमार पड़ जाते हैं इंग्लैंड के क्रिकेटर