Australia vs West Indies Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम को कप्तान के रूप में बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की मांसपेशियों में खिचाव आ गया. इसके बाद वो चौथे दिन फील्ड पर नहीं दिखाई दिए. कमिंस मैच के आखिरी दिन भी नहीं खेल पाएंगे. इसके चलते आखिरी दिन के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को टीम का कप्तान बना दिया है. स्टीव स्मिथ चार साल बाद एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालने जा रहे हैं. 


2018 में छिनी थी कप्तानी


2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए स्मिथ पर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगा था. उस वक़्त स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे. इस घटना के बाद उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी और साथ ही एक साल के लिए प्रतिबंधित भी कर दिया गया था. एक साल बैन पूरा करके उन्होंने उन्होंने मार्च 2019 में वापसी की थी. वापसी के बाद उन्होंने टीम के लिए कई शानदार पारियां खेलीं. लेकिन उन्हें कप्तानी करने का अवसर नहीं मिला. अब चार साल बाद उन्हें फिर टीम की कमान संभालने की ज़िम्मेदारी मिली है. 


क्या रहा मैच का हाल


मैच के चार दिन पूरे हो चुके हैं. अपनी दूसरी पारी खेल रही वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 306 रनों की दरकार है. वेस्टइंडीज़ ने चौथा दिन खत्म होने से पहले 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं. 


इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम रहा. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकटों के नुकसान पर 598 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. पहली पारी में वेस्टइंडीज़ 283 रनों पर ही सिमट गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर एक बार फिर पारी घोषित की. अब देखना होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया विरोधी टीम के सभी विकेट गिराकर मैच जीतने में कामयाब होती है या नहीं.  


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN: धोनी की कप्तानी में आखिरी बार भारतीय टीम को बांग्लादेश में मिली थी हार, जानिए सीरीज़ जीतने में कौन आगे