T20 WC 2021: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) में शनिवार को वेस्टइंडीज (WI) की टीम को ऑस्ट्रेलिया (AUS) के खिलाफ टूर्नामेंट के आखिरी मैच में भी हार का सामना करना पड़ा. इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज का सफर अच्छा नहीं रहा और वह पांच मैचों में से केवल एक मैच ही जीत सकी. इससे निराश होकर टीम के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला, जिसमें वह केवल 10 रनों का योगदान दे सके. कयास लगाए जा रहे हैं कि यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) का भी यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच हो सकता है.
क्या क्रिस गेल भी करेंगे संन्यास का ऐलान?
वेस्टइंडीज के 42 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 विश्व कप मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. वे टूर्नामेंट के पांचों मैचों में फ्लॉप रहे और एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वह केवल 15 रनों का योगदान दे सके. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में आउट होने के बाद क्रिस गेल का अंदाज तो यही बयां कर रहा था कि वह इस मैच के बाद संन्यास ले सकते हैं.
मैच के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को आस्ट्रेलियाई टीम ने 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया. इसके अलावा क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो आपस में जिस तरह गले मिले, ऐसा लग रहा था जैसे दोनों खिलाड़ियों का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच हो. हालांकि गेल ने आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस बारे में क्रिस गेल अहम जानकारी दे सकते हैं.
अगले टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज को खेलने होंगे क्वालीफाइंग मैच
आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और टीम 5 मैचों में से केवल एक मैच में ही जीत दर्ज कर पाई. इसके अलावा टीम को अपने आखिरी मैच में एक और बड़ा झटका लगा. वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया से हारकर आईसीसी रैंकिंग में नौवें नंबर पर आ गई है. आईसीसी के नियम के मुताबिक अगले साल आयोजित होने वाले टी20 विश्वकप में वेस्टइंडीज को सुपर 12 में जगह नहीं मिल सकेगी और टीम को क्वालीफाइंग मुकाबले खेलने होंगे.
यह भी पढ़ेंः AFG vs NZ: अफगानिस्तान की जीत के लिए भारत के करोड़ों फैंस कर रहे दुआएं, राशिद खान बोले- चिंता मत करो