AUS vs WI: यूनिवर्स बॉस और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर क्रिस गेल की विस्फोटक पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त देकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल की. गेल ने सेंट लूसिया में खेले गए इस मैच में शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 67 रन की धुआंधार पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और सात गगनचुंबी छक्के भी लगाए. 


ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सीरीज को जीवित रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मैच जीतना बेहद जरुरी था. लेकिन उसके बल्लेबाज पारी में शुरुआत से ही संघर्ष करते नजर आए और टीम छह विकेट के नुकसान पर केवल 141 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स ने सर्वाधिक 29 गेंदों पर 33 रनों का योगदान किया. उनके अलावा कप्तान एरोन फिंच ने 30 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज के लिए लेग स्पिनर हेडन वाल्श जूनियर ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में महज 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि ओबेद मैकॉय, ड्वेन ब्रावो और फैबियन एलेन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.


वेस्टइंडीज ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य 


वेस्टइंडीज ने 31 गेंद शेष रहते हुए चार विकेट पर 142 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल किया. गेल के अलावा कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन 27 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से राइली मेरेडिथ ने 3.5 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. 


यह मैच पूरी तरह से क्रिस गेल के नाम रहा. इस 41 वर्षीय बल्लेबाज ने मार्च 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार 50 रन की संख्या पार की. गेल ने दूसरे ओवर में ही तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पर छक्का और लगातार तीन चौके जड़कर अपने तेवर दिखा दिये थे. उन्होंने 11वें ओवर में एडम जंपा पर लगातार तीन छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. गेल को इस पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया. गेल ने बाद में कहा कि उनका ध्यान संयुक्त अरब अमीरात में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप पर लगा है.


वेस्टइंडीज ने इस सीरीज का पहला मैच 18 रन से जीता था. उसने दूसरे मैच में 56 रन से जीत दर्ज की थी. श्रृंखला का चौथा मैच बुधवार को खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें 


Yashpal Sharma Death: यशपाल शर्मा को याद कर भावुक हुए कपिल देव, कहा- खुद को नहीं संभाल पा रहा हूं


Yashpal Sharma Death: 1983 की विश्व विजेता टीम के सदस्य यशपाल शर्मा का निधन, ऐसा था उनका क्रिकेट करियर