T20 WC 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में चल रहे मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 158 रनों का टारगेट दिया है. एक बार फिर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज फ्लॉप रहे और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. जोश हेजलवुड ने इस मैच में सर्वाधिक चार विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान कीरोन पोलार्ड ने सर्वाधिक 44 रनों की पारी खेली.


फिर फ्लॉप रहे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज 


वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्रिस गेल 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनके बाद बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन केवल 4 रनों का योगदान दे सके. रोस्टन चेज अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद एविन लुइस और शिमरन हेटमायर ने मिलकर पारी को संभाला. हालांकि लुइस इस 29 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद हेटमायर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ड्वेन ब्रावो ने 10 रन बनाए और आंद्रे रसेल 18 रन बनाकर नॉट आउट रहे. कप्तान किरॉन पोलार्ड ने 31 गेंदों में सर्वाधिक 44 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और एडम जंपा ने एक-एक विकेट हासिल किया.


ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों में तीन में जीत हासिल की है. वहीं सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी वेस्टइंडीजॉ चार मैचों में एक में ही जीत दर्ज कर पाई है.


वेस्टइंडीज के लिए बेहद अहम है यह मैच
अगर वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में हार जाती है, तो उसे अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप में सुपर 12 स्टेज में पहुंचने के लिए क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले खेलने पड़ेंगे. दरअसल विश्वकप में शीर्ष 8 टीमें डायरेक्ट क्वालीफाई करती हैं, जबकि अन्य टीमों को क्वालीफाइंग मैच खेलने पड़ते हैं. इस वक्त वेस्टइंडीज की टीम आठवें पायदान पर है. अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह मैच हार गई, तो उसकी रैंक 9 हो जाएगी और उसे अगले विश्वकप में सुपर 12 में जगह नहीं मिलेगी. 


ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन 
डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.


वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), एविन लुईस, क्रिस गेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, अकील हुसैन, रवि रामपॉल


यह भी पढ़ेंः AFG vs NZ: अफगानिस्तान की जीत के लिए भारत के करोड़ों फैंस कर रहे दुआएं, राशिद खान बोले- चिंता मत करो


AUS vs WI: आज अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम हारी तो अगले विश्व कप में सुपर 12 से होगी बाहर, खेलना पड़ेगा क्वालीफाइंग राउंड